Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeदेशवडोदरा हिट-एंड-रन का CCTV, आरोपी के हाथ में बोतल दिखी: दोस्त...

वडोदरा हिट-एंड-रन का CCTV, आरोपी के हाथ में बोतल दिखी: दोस्त को कार चलाने से रोका, उसे हटाकर खुद ड्राइविंग सीट पर आया था


अहमदाबाद7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वडोदरा पुलिस ने भी यह बताया है कि रक्षित पहले कार की सीट पर नहीं था, लेकिन बाद में उसने कार के भीतर ही सीट शिफ्ट की और ड्राइविंग सीट पर आ गया था।

वडोदरा हिट एंड रन केस से कुछ देर पहले का CCTV फुटेज सोमवार को सामने आया है। इसमें मुख्य आरोपी रक्षित के हाथ में बोतल दिखाई दी है। वह अपने दोस्त के साथ उसके घर स्कूटी से आया था। CCTV से यह साफ हो रहा है कि रक्षित जिद करके कार की ड्राइविंग सीट पर गया था।

वडोदरा पुलिस ने भी यह बताया है कि रक्षित पहले कार की सीट पर नहीं था, लेकिन बाद में उसने कार के भीतर ही सीट शिफ्ट की और ड्राइविंग सीट पर आ गया था।

3 मार्च की रात वडोदरा के पॉश इलाके करेलीबाग में काले रंग की तेज रफ्तार फॉक्सवैगन वर्टस कार ने 3 गाड़ियों को टक्कर मारी थी। इस हिट एंड रन केस में एकहमिला की मौत हुई थी और 7 अन्य घायल हो गए थे। कार को रक्षित चला रहा था और उसका दोस्त प्रांशु साथ में था। पुलिस ने रक्षित को गिरफ्तार कर लिया है और प्रांशु अभी फरार है।

रक्षित ने अपने दोस्त सुरेश के घर 3 मार्च को दोनों रात करीब 10:30 बजे स्कूटी पार्क की।

रक्षित ने अपने दोस्त सुरेश के घर 3 मार्च को दोनों रात करीब 10:30 बजे स्कूटी पार्क की।

CCTV में क्या दिखाई दिया

वडोदरा कार एक्सीडेंट से पहले आरोपी रक्षित और उसका दोस्त सुरेश स्कूटी पर थे। रक्षित स्कूटी चला रहा था और सुरेश पीछे बैठा था। दोनों रात करीब 10:30 बजे सुरेश के घर आए। यहां स्कूटी पार्क करने से पहले दोनों में बातचीत हुई। इसके बाद रक्षित सीढ़ियों से ऊपर गया। उसके हाथ में बोतल थी। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि उसमें क्या था।

15 मिनट के बाद एक अन्य दोस्त प्रांशु काली सेडान से वहां आया और कार पार्क कर दी करीब 11:5 बजे रक्षित और प्रांशु कार की ओर जाते दिखे। CCTV से पता चलता है कि प्रांशू कार की ड्राइविंग सीट की ओर जा रहा था, इसी दौरान रक्षित उसकी ओर बढ़ा। यहां थोड़ी देर के लिए CCTV फुटेज ब्लॉक हुई। इसके बाद प्रांशू कार की सीट शिफ्ट करता और रक्षित से बात करता दिखाई दिया। इससे पता चलता है कि रक्षित ने उससे ड्राइविंग सीट पर आने की जिद की होगी। इसके कुछ देर बाद ही कार ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी।

एक्सीडेंट के वीडियो में कार के एयर बैग्स खुले नजर आते हैं। रक्षित प्रांशु को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन प्रांशु चिल्लाता है हटो तुम। प्रांशु कार से बाहर निकलता है और चिल्लाता है- पागल है। इसके बाद रक्षित कहता है- एनअदर राउंड। इसके बाद भीड़ रक्षित को पकड़ लेती है। प्रांशु अभी फरार है। पूरी खबर पढ़ें…

घटना के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ा और पीटा।

घटना के बाद भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ा और पीटा।

रक्षित का दावा- शराब नहीं पी थी

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में रक्षित ने दावा किया था कि उसने शराब नहीं पी थी। उसने कहा था कि हम एक स्कूटर को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान कार किसी गाड़ी से छू गई और एयरबैग खुल गए। कुछ दिखाई नहीं दिया और कार बेकाबू हो गई। उसने कहा था कि .ये मेरी गलती है, में पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता हूं।

रेपिड टेस्ट में ड्रग्स लेने की बात सामने आई

वडोदरा के डीसीपी ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की जांच के लिए बल्ड सैंपल लिए हैं। रेपिड टेस्ट में पता चला है कि दोनों ने होलिका दहन के दिन ड्रग्स लिया था। मेडिकल टेस्ट कराया गया है। रिपोर्ट जल्द सामने आएगी।

फॉक्सवैगन वर्टस कार प्रांशु के पिता की है

फॉक्सवैगन वर्टस कार (GJ06RA6879) उसके दोस्त प्रांशु चौहान के पिता की थी। एक्सीडेंट के समय प्रांशू उसके बगल की सीट पर बैठा हुआ था। आरटीओ में यह कार डायोन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है।

आरोपी रक्षित का कहना था कि वो मृतक महिला के परिवार से मिलना चाहता है।

आरोपी रक्षित का कहना था कि वो मृतक महिला के परिवार से मिलना चाहता है।

आरोपी बोला- मुझे ऑटोमैटिक कार चलानी नहीं आती

रक्षित चौरसिया ने घटना के बाद दिव्य भास्कर को बताया था- हम किशन वाड़ी गधेड़ा मार्केट से निजामपुरा जा रहे थे। हम लोग होलिका दहन मनाने के लिए मेरे दोस्त के घर पर मिले। जहां से हम मेरे कमरे की ओर चल पड़े। मेरा दोस्त मुझे कमरे तक छोड़ने आ रहा था। इस समय कार धीमी गति से चल रही थी। मैं ऑटोमेटिक कार चलाना नहीं जानता। कार ऑटोमेटिक और स्पोर्ट्स मोड में थी। इसी दौरान अचानक दुर्घटना हुई और एयरबैग खुल गया। इसलिए मैं आगे कुछ भी नहीं देख सका। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या हुआ। मेरी कार 50-60 की रफ्तार में थी।

कार के कुचलने की घटना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

तेज रफ्तार BMW कार ने दो युवतियों को कुचला, मौत: चलाने वाला मौके से भाग निकला; कार चंडीगढ़ पासिंग

इंदौर में हिट एंड रन मामला में दो युवतियों की मौत हुई। खजराना इलाके में तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटर सवार दो युवतियों को जोरदार टक्कर मारी थी। हादसे में दोनों युवतियां सड़क के दूसरी ओर जा गिरी थीं। दोनों को अलग-अलग कारों से तत्काल निजी अस्पताल पहुंचाया था। यहां दोनों की मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular