Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeझारखंडवन नेशन वन इलेक्शन पर धनबाद में संगोष्ठी: सांसद ढुलू महतो...

वन नेशन वन इलेक्शन पर धनबाद में संगोष्ठी: सांसद ढुलू महतो बोले- एक चुनाव से देश होगा आर्थिक रूप से मजबूत, समय की होगी बचत – Dhanbad News



कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि एक देश एक चुनाव की मांग देश के 140 करोड़ लोगों की है।

धनबाद के न्यू टाउन हॉल में फ़ेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि एक देश एक चुनाव की मांग देश के 140 करोड़ लोगों की है।

.

विपक्ष के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही विजन: सांसद

उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। एक चुनाव से देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा और विकास की गति बढ़ेगी। विपक्ष के विरोध पर सांसद ने कहा कि उनके पास न तो कोई मुद्दा है और न ही विजन। विपक्ष सिर्फ प्रधानमंत्री के अच्छे कामों का विरोध कर रहा है।

कई एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

विधायक राज सिन्हा ने संगोष्ठी को सफल बताया। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव को जल्द लागू किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में चिकित्सक, व्यापारी, अधिवक्ता, शिक्षाविद और कई एनजीओ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक देश एक चुनाव के पक्ष में अपनी राय रखी।

जिला चेम्बर के महासचिव ने बताया कि लोग पोस्टकार्ड के जरिए अपनी बात राष्ट्रपति तक पहुंचाएंगे। कार्यक्रम में झरिया विधायक रागिनी सिंह, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह और IIT ISM के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. धीरज कुमार भी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular