पंचकूला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हरियाणा के पंचकूला के पिंजौर क्षेत्र में खैर की लकड़ी चोरी और वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रामनगर खोली के पास वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से खैर की लकड़ी काटी जा रही है।
.
21 फरवरी 2025 को वन विभाग की टीम ने इस अवैध कटाई को रोकने के लिए नानकपुर ब्लॉक के अंतर्गत छपरा डैम के पास छापेमारी की।
वन विभाग की टीम पर हमला
जब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां कुछ युवक लकड़ी काटते मिले। टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो युवकों ने डंडों से हमला कर दिया, जिसमें वन दरोगा समेत गश्ती दल के सदस्य घायल हो गए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस को तब से ही इन आरोपियों की तलाश थी।
आरोपी संदीप सिंह गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ावाला पुलिस चौकी में तैनात एएसआई कप्तान सिंह ने आज आरोपी संदीप सिंह उर्फ दीपा (उम्र 19 वर्ष) पुत्र नसीब सिंह, निवासी गांव कीरतपुर, थाना पिंजौर, जिला पंचकूला को रामपुर जंगी हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में भारतीय दंड संहिता की धारा 3(5), 132, 121(2), 220, 303(2) के तहत मामला दर्ज था।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।