शाजापुर में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बुधवार रात 11 बजे अवैध रूप से लकड़ियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। आरोपी तिरपाल से ढककर लकड़ी का परिवहन कर रहे थे।
.
वन विभाग को सूचना मिलने पर टीम ने गैस गोडाउन रोड से ट्रैक्टर ट्राली को रोका। इसके बाद वाहन को शहरी हाईवे पर स्थित वन विभाग कार्यालय ले जाया गया। जांच में ट्रैक्टर ट्राली में 35 क्विंटल से अधिक लकड़ी मिली।
डिप्टी रेंजर अशोक सिंह बघेल के अनुसार, ट्रैक्टर ट्राली शेख शमीम की है। आरोपी लकड़ी को आरा मशीन तक ले जा रहा था। वन विभाग ने पंचनामा बनाकर लकड़ी और वाहन दोनों को जब्त कर लिया है।
गौरतलब है कि शहर में प्रतिदिन करीब 50 से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन होता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बिना अनुमति के किसी भी लकड़ी की कटाई और परिवहन अवैध है।
