फोरेस्ट टीम ने अवैध लकड़ी से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली किया जब्त।
भिंड के मौ से बेहट रोड पर गुरुवार सुबह वन विभाग के उड़न दस्ते ने अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। इस कार्रवाई में ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने एक आरा मशीन मालिक द्वारा लकड़ी कटवाने की बात स्वीकार की है।
.
जानकारी के अनुसार, वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मौ कस्बा और आसपास के क्षेत्र में बिना अनुमति के हरे पेड़ों की कटाई कर लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना पर उड़न दस्ता लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा था।
सुबह टीम को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में हरे बबूल की लकड़ी ले जाते हुए दिखा। पूछताछ में चालक ने अपना नाम अशफाक खां पुत्र इस्ताक खां निवासी मौ बताया। उसने बताया कि वह गुहीसर से किसानों से लकड़ी लेकर मौ में शहजाद खां की आरा मशीन पर ले जा रहा था।
वन विभाग की टीम ने जब परिवहन अनुज्ञा पत्र (टीपी) मांगा तो चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। चालक ने बताया कि लकड़ी आरा मशीन मालिक ने मंगवाई है। वन विभाग ने अवैध लकड़ी और वाहन को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विभाग आरा मशीन मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा।