11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ फोन पर बात की। ट्रम्प ने कहा कि कनाडा में चुनाव खत्म होने के बाद वे कार्नी से मुलाकात करेंगे। हालांकि कनाडाई पीएम ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब कनाडा और अमेरिका के संबंध सबसे खराब स्थिति में पहुंच चुके हैं। कार्नी ने कनाडा की इकोनॉमी को अमेरिका पर निर्भरता से मुक्त करने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने पिछले सप्ताह विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। एक्सपर्ट के मुताबिक कनाडा को इससे सबसे ज्यादा नुकसान होगा।