- Hindi News
- International
- Dainik Bhaskar Breaking News And Top Stories. Follow US China Pakistan Russia Ukraine Sri Lanka Australia, International Latest News, Photos, Videos And Updates.
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पोप फ्रांसिस अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार रविवार को वेटिकन में सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के दो हफ्ते बाद वे पहली बार लोगों के सामने आए थे। 88 साल के पोप व्हीलचेयर में बैठे थे और सांस लेने में मदद के लिए उनकी नाक में एक ट्यूब लगा हुआ था।
वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर में उन्होंने लोगों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कहा ‘सभी को रविवार की शुभकामनाएं। बहुत-बहुत धन्यवाद। पोप की आवाज अभी भी कमजोर थी लेकिन पहले से बेहतर थी।
पोप को फरवरी में निमोनिया हो गया था, जिसके बाद उन्हें पांच हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। 14 फरवरी को उन्हें रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुरू में उन्हें गंभीर सांस की समस्या थी, लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें फेफड़ों में संक्रमण हो गया है, जो दोनों फेफड़ों में निमोनिया में बदल गया।
डॉक्टरों के मुताबिक, इस बीमारी के दौरान उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी और वे मृत्यु के करीब पहुंच गए थे। 23 मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली और वे वेटिकन स्थित अपने आवास में आराम करने के लिए लौटे। डॉक्टरों ने कहा था कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कम से कम दो महीने लग सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
ट्रम्प बोले- मैं चाहता हूं रूस-यूक्रेन रुकें, उनका एक-दूसरे पर बमबारी करना मुझे अच्छा नहीं लगता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि रूस के साथ शांति वार्ता चल रही है और अमेरिका चाहता है कि युद्ध रुके, क्योंकि इससे हर हफ्ते हजारों लोगों की जान जा रही है। एयर फोर्स वन विमान में सफर के दौरान ट्रम्प ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा, ‘हम रूस से बात कर रहे हैं, हम चाहते हैं कि वे रुकें। मुझे ये अच्छा नहीं लगता कि वे लगातार बमबारी करते रहें और हर हफ्ते हजारों युवा मारे जाएं।’
ट्रम्प की यह टिप्पणी उस समय आई है जब यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि रूस ने ब्लैक सी से मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने पोस्ट में युद्धविराम की अपील करते हुए कहा कि अगर युद्धविराम होता है, तो वह पूर्ण और बिना किसी शर्त के होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने अमेरिका के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। लेकिन पुतिन मना कर रहे हैं। हम अमेरिका की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जो अब तक नहीं आई है। हम यूरोप और दुनियाभर के सभी उन देशों से भी प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं जो वास्तव में शांति चाहते हैं।