गुस्साए स्थानीय लोगों ने मंगलवार की देर रात तक स्थानीय पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया।
गुजरात के वलसाड शहर में तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। घटना के सामने आने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने मंगलवार रात को पुलिस थाने को घेरकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच, एसओजी के अधिकारियों को शा
.
आरोपी को चलती ट्रेन से पुलिस ने पकड़ा
पुलिस बुधवार शाम को आरोपी को वलसाड लेकर आई।
मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी की पहचान गुलाम मुस्तफा (25 साल) के रूप में हुई है। आरोपी बच्ची के पिता का दोस्त है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे रेलवे स्टेशन की ओर जाते देखा। इसके बाद पता चला कि वह महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था। आखिरकार देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने गुलाम को पालघर रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से अरेस्ट कर लिया। आरोपी को बुधवार की शाम वलसाड लाया गया।
घटना के बाद देर रात तक हुआ प्रदर्शन
आरोपी को पकड़ने की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस थाने में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे।
घटना के बाद वलसाड में देर रात तक विरोध-प्रदर्शन चलता रहा। लोग आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सूरत से अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगाया गया था। स्थानीय पुलिस थाने में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से वादा किया था कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
बता दें कि कुछ दिन कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर और उसके बाद पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जहां स्कूल में दो नाबालिग बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया गया था। इसके बाद से ही देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
गुस्साई भीड़ ने एक जगह टायर जलाकर भी प्रदर्शन किए थे।