.
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने ईस्ट जोन में बकाएदारों से रिकवरी को लेकर अभियान चलाया। वल्ला सब्जी मंडी में टीमें पहुंचकर टैक्स जमा नहीं कराने वाले 4 कॉमर्शियल दुकानों को सील कर दिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान सब्जी मंडी यूनियन के पदाधिकारी पहुंचे और भरोसा दिलाया कि टैक्स जमा करा देंगे।
बता दें कि मंडी में करीब 350 दुकानें हैं, जिनके मालिकों ने 2013-14 से सेल्फ असेसमेंट कर प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं कराया। रिकवरी करीब 2 करोड़ रुपए की बनती है। डिफॉल्टरों को चेतावनी दी गई कि बनता टैक्स जल्द जमा करा दें। 31 मार्च के बाद 20 फीसदी जुर्माना व 1.5 फीसदी महीना ब्याज देना होगा। टैक्स जमा कराने में यह भी मुश्किलें देखने को मिल रही कि पहले हाउस टैक्स जमा करना होता था। सेल्फ असेसमेंट के बाद लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वह टैक्स किस तरह से जमा कराएंगे। उन्हें इस नियम के बारे जानकारी ही नहीं है।
प्रॉपर्टी टैक्स की वैल्यू कैसे निकालें इसमें उलझ जा रहे हैं। वहीं कार्रवाई पर बकाएदारों को जानकारों से सलाह लेना पड़ रहा। वहीं कुछ दुकान मालिकों में यह भ्रम बना हुआ है कि सरकार ने टैक्स माफ कर दिया है। यह दुकानें अलॉट की गई थी ऐसे में टैक्स क्यों देंगे। जबकि यह जगह इनके नाम से रजिस्ट्री हो चुकी है। इस मौके पर सुपरिटेंड प्रदीप राजपूत, इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह, रिकवरी क्लर्क अजीत सिंह व अन्य मौजूद रहे।