Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeदेशवायरल होने के लिए पटरियों के बीच लेटा शख्स: ऊपर से...

वायरल होने के लिए पटरियों के बीच लेटा शख्स: ऊपर से गुजरती ट्रेन का वीडियो बनाया, गिरफ्तार; आरोपी बोला- वीडियो एडिटेड था


  • Hindi News
  • National
  • A Man Lay Down Between The Tracks To Go Viral Hailakandi Police Assam Imranbhai Assam

गुवाहाटी6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आरोपी पापुल ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को वीडियो गेम प्रोग्रामर बताया है।

असम के हैलाकांडी जिले में एक व्यक्ति ने अपने ऊपर से ट्रेन गुजरने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर किया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 8 अप्रैल को उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान पापुल अलोम बरभुइया (27 साल) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि 31 सेकेंड का वीडियो इस सप्ताह की शुरुआत में फेसबुक पर अपलोड किया गया था। पापुल ने अगले दिन एक अन्य वीडियो पोस्ट करके पिछली वीडियो को एडिटेड बताया था। ट्रेन के गुजरने वाले हिस्से को इंटरनेट से डाउनलोड किया था।

4 तस्वीरों से जानिए वीडियो में क्या था…

पटरियों के बीच बैठकर ट्रेन आते हुए देखता रहा।

पटरियों के बीच बैठकर ट्रेन आते हुए देखता रहा।

ट्रेन के नजदीक आने पर आरोपी पटरियों के बीच लेट गया और ऊपर से ट्रेन गुजरने का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल उठा लिया।

ट्रेन के नजदीक आने पर आरोपी पटरियों के बीच लेट गया और ऊपर से ट्रेन गुजरने का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल उठा लिया।

ऊपर से ट्रेन गुजरने का वीडियो रिकॉर्ड किया। आरोपी का साथी भी पूरा वाकया रिकॉर्ड करता रहा।

ऊपर से ट्रेन गुजरने का वीडियो रिकॉर्ड किया। आरोपी का साथी भी पूरा वाकया रिकॉर्ड करता रहा।

ट्रेन गुजर जाते पर आरोपी पापुल खड़ा हुआ और हाथ हिलाकर इशारा किया।

ट्रेन गुजर जाते पर आरोपी पापुल खड़ा हुआ और हाथ हिलाकर इशारा किया।

दूसरे वीडियो में स्टंट न करने की सलाह दी वीडियो में दिख रहा है कि वह ट्रेन की पटरियों के बीच सीधा लेटा हुआ है। उसके हाथ में एक मोबाइल फोन है। पास में खड़ा पापुल का एक साथी भी मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। कुछ देर बाद एक ट्रेन पापुल के ऊपर से निकलने लगती है।

इस दौरान पटरियों के बीच लेटा पापुल वीडियो रिकॉर्ड करता रहता है। उसका साथी भी पूरा वाकया रिकॉर्ड करता है। ट्रेन गुजर जाने के बाद पापुल खड़ा हो जाता है और साथी के कैमरे में देखकर हाथ हिलाता है।

आरोपी ने अगले दिन दूसरी वीडियो पोस्ट करके पिछली वीडियो को एडिटेड बताया था। उसके बताया- ट्रेन के गुजरने वाले हिस्से को इंटरनेट से डाउनलोड किया था। साथ ही दूसरों से इसी तरह का स्टंट करने की कोशिश न करने की सलाह दी थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पापुल को अदालत में पेश किया गया, जहां उसे जमानत मिल गई। मामले में जांच जारी है। पापुल ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में खुद को वीडियो गेम प्रोग्रामर बताया है। वह बेंगलुरु का रहने वाला है।

————————————————–

वायरल वीडियो से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

कर्नाटक में आदिवासी लड़के को पेड़ से बांधकर पीटा, अंडरवियर में लाल चीटियां डाली; वीडियो वायरल

कर्नाटक के दावणगेरे जिले में आदिवासी समुदाय के नाबालिग लड़के को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटा गया। इसके बाद उसके अंडरवियर में लाल चीटियां डाल दीं। घटना 4 अप्रैल को चन्नागिरी तालुका के अस्तपनहल्ली गांव की है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular