Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeदेशवाराणसी की निधि तिवारी PM की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं: 2014 बैच...

वाराणसी की निधि तिवारी PM की प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं: 2014 बैच की IFS अधिकारी PMO में डिप्टी सेक्रेटरी थीं; काशी में असिस्टेंट कमिश्नर भी रही हैं – Varanasi News


यह तस्वीर 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी निधि तिवारी की है।

वाराणसी की रहने वाली IFS अधिकारी निधि तिवारी को पीएम नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने इस नियुक्ति की सूचना जारी की।

.

निजी सचिव के तौर पर निधि तिवारी पीएम मोदी के कार्यक्रमों का समन्वयन, बैठकों का आयोजन और सरकारी विभागों के साथ संपर्क से संबंधित कामकाज देखेंगी।

पीएमओ में पहले भी कई महिला अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है। वहीं निधि तिवारी को प्रधानमंत्री की निजी सचिव के रूप में पदोन्नत करने का एक संदेश महिला सशक्तीकरण को लेकर भी है।

अब निधि तिवारी को जानिए…

निधि तिवारी 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी हैं। वह नवंबर 2022 से प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले, उन्होंने विदेश मंत्रालय के डिस-आर्मामेंट एंड इंटरनेशनल सिक्योरिटी अफेयर्स डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

निधि तिवारी विदेश मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं।

निधि तिवारी विदेश मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं।

निधि तिवारी ने सिविल सेवा परीक्षा 2013 में उत्तीर्ण की थी। इस परीक्षा को पास करने से पहले वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं और नौकरी के साथ-साथ उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी की थी।

PMO में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान निधि तिवारी ने ‘विदेश और सुरक्षा’ वर्टिकल में काम किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल को रिपोर्ट करता है। इस दौरान उन्होंने विदेश मामलों, परमाणु ऊर्जा, सुरक्षा मामलों और राजस्थान राज्य से संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान दिया।

पीएम में निधि की नियुक्ति प्रक्रिया 29 मार्च 2025 को जारी एक आधिकारिक ज्ञापन के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निधि तिवारी की नियुक्ति को मंजूरी दी। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और निधि तिवारी अब पे मैट्रिक्स के लेवल 12 पर प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में कार्य करेंगी।

यह नियुक्ति सह-अवधि के आधार पर की गई है, यानी यह तब तक प्रभावी रहेगी जब तक कि वह इस पद पर बनी रहेंगी। प्रधानमंत्री की प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में निधि तिवारी की जिम्मेदारियां बेहद महत्वपूर्ण और व्यापक होंगी।

…………………

ये पढ़ें :

अखिलेश बोले- पुलिस ने मुझे ईदगाह आने से रोका:आधे घंटे तक फ्लीट रोके रही; मैं तानाशाही समझूं या इमरजेंसी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ईद पर लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह पहुंचे। यहां उन्होंने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया। कहा- जब मैं यहां आ रहा था तो जानबूझकर पुलिस ने मुझे रोक लिया। आधे घंटे तक मैंने बातचीत की। इसके बाद मुझे आगे जाने दिया गया। जब मैंने जानना चाहा कि आखिरकार ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। पढ़िए पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular