उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने वाराणसी के विभिन्न घाटों के लिए लगभग 41.23 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। जिनमें 16 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इन विकास कार्यों का
.
अस्सी घाट से रविदास घाट के बीच होगा कायाकल्प।
दशाश्वमेध घाट-जीर्णाेद्धार के 8.28 करोड़ का ग्रांट
जयवीर सिंह ने बताया कि दशाश्वमेध घाट-जीर्णाेद्धार और पर्यटन सुविधाओं के लिए लगभग 8.28 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृति की गई है, जिसमें 3 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। वहीं गोला से नमो घाट-पर्यटन सुविधाओं के लिए लगभग 6.18 करोड़ रुपये, जिनमें 2.50 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। अस्सी से संत रविदास घाट-घाटों के जीर्णाेद्धार एवं विकास के लिए लगभग 8.25 करोड़ रुपये, जिनमें 3 करोड़ रुपए जारी किये गये हैं।
अस्सी घाट-पुनरोद्धार कार्यों के लिए लगभग 06.21 करोड़ रुपये, जिसमें 2.50 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट-संपूर्ण मार्ग पर पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगभग 6.15 करोड़ रुपये, जिनमें से 2.50 करोड़ रुपये जारी, दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर घाट के मध्य घाटों का जीर्णाेद्धार तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु लगभग 6.16 करोड़ रुपये, जिनमें से 2.50 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं।

दशाश्वमेध घाट क्षेत्र का होगा सुंदरीकरण।
श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगी कई सुविधाएं
जयवीर सिंह ने बताया कि इन परियोजनाओं के तहत घाटों पर आरती स्थल, पूजन स्थल, श्रद्धालुओं के लिए बैठने की सुविधाएं, संपर्क मार्गों का सुधार, पत्थर की कलाकृतियां, साइनेज आदि लगाए जाएंगे। अस्सी घाट पर एक भव्य वीआईपी मंडप भी बनाया जाएगा, जिससे विशिष्ट अतिथियों और श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि वाराणसी आध्यात्मिक नगरी के साथ-साथ विश्व पर्यटन मानचित्र पर भी अपनी विशिष्ट पहचान रखती है। मंत्री ने बताया कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यह एक अद्वितीय अनुभव देगा। पर्यटन विभाग की इस पहल से न केवल घाटों की भव्यता में वृद्धि होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार, तीर्थ यात्रा और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इन ऐतिहासिक घाटों का कायाकल्प वाराणसी की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और अधिक समृद्ध करेगा।