कोतवाली पुलिस की कार्रवाई और खुलासे के बाद व्यापारियों ने पुलिस आयुक्त से मिलकर उनका अभिनंदन किया।
वाराणसी में सराफा कारोबारी के कर्मचारी से लाखों के जेवरात छीनकर भागने वाले अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी और ज्वैलरी बरामद की है। 24 घंटे के अंदर खुलासा होने के बाद व्यापारियों ने पुलिस कमिश्नर क
.
आरोपियों के पास से 32639 रुपये नगद केअलावा दो ब्रेसलेट, 17 ग्राम सोने का गलाया टुकड़ा बरामद किया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कोतवाली थानाध्यक्ष और उनकी टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें तीन शातिर अपराधी हैं। इसमें पवन पर गैंगस्टर एक्ट सहित छह, विनोद पर छह और कल्लू पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। तीनों ने बताया कि कुछ दिन पहले तीनों ने ठठेरी बाजार में चोरी की थी।
एसीपी कोतवाली के ऑफिस से आरोपियों को कोर्ट ले जाती पुलिस।
एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि लहुराबीर स्थित आभूषण की एक दुकान का कर्मचारी मुन्नालाल बृहस्पतिवार की दोपहर गहनों की मरम्मत कराने के लिए सुड़िया मंडी जा रहा था। रास्ते में उसे दो लोग मिले और बातों में उलझा कर उसका गहनों वाला झोला ले लिया और मौके से खिसक गए।
मुन्नालाल के पास जो भी गहना मिला था उसे शुभम स्वर्ण कला केंद्र, हनुमान फाटक के मालिक अरविंद कुमार सेठ को बेच दिया था। उसकी दुकान पर सोने का लाॅकेट, एक जोड़ी पायल और चांदी की चेन बेचा था। इसके लिए उसे 8800 रुपये दिया था। विनोद सोने के लाॅकेट वाली चेन, कान का झुमका भी लाया था।
पर्याप्त पैसे न होने के कारण विनोद को उसने निर्मला अलंकार मंदिर, हनुमान फाटक के संचालक अचल सेठ को बेचने के लिए भेजा था। अचल सेठ ने बताया कि वह विनोद डोम को 46000 रुपये दिया था। जो पैसा मिला था उसे हरिश्चंद्र पार्क में बांटने के दौरान ही तीनों पकड़े गए।
यह तस्वीर मुन्नालाल की है, जो टप्पेबाजी के शिकार हुए थे।
सीसी कैमरों की मदद से पकड़ाए आरोपी
एसीपी कोतवाली डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि लहुराबीर स्थित आभूषण की एक दुकान का कर्मचारी मुन्नालाल बृहस्पतिवार की दोपहर गहनों की मरम्मत कराने के लिए सुड़िया मंडी जा रहा था। रास्ते में उसे दो लोग मिले और बातों में उलझा कर उसका गहनों वाला झोला ले लिया और मौके से खिसक गए।
कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने सीसी कैमरों की फुटेज से आरोपियों को चिह्नित कर हरिश्चंद्र पार्क के समीप से पकड़ा। इसमें बेनीपुर पहड़िया मंडी निवासी कल्लू डोम, भदऊं चुंगी के पवन डोम उर्फ काले व बिनोद डोम और आभूषण खरीदने के आरोप में हनुमान फाटक निवासी स्वर्णकार अरविंद कुमार सेठ और अचल सेठ को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अरविंद ने बताया कि वह विनोद डोम को जानता है। विनोद उसके यहां अक्सर सोने-चांदी के आभूषण बेचने आता रहता है। सात नवंबर को विनोद ने कहा कि कुछ वारदात करते हैं और यह घटना की। इन वारदातों से जो पैसा मिलता है उससे नशा और मौज-मस्ती करते हैं।