वाराणसी के बड़ागांव में मुठभेड़ के बाद पहुंचे डीसीपी प्रमोद कुमार।
वाराणसी क्राइम ब्रांच टीम और बड़ागांव पुलिस की मुठभेड़ में शनिवार रात शातिर लुटेरा हत्थे चढ़ गया। पुलिस मुठभेड़ में लुटेरे के पैर में गोली लगी, वहीं पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग के बाद बदमाश विशाल मौर्या बाइक समेत गिर गया, घायलावस्था में उसे अ
.
घटना की सूचना कंट्रोल रूम को मिली तो डीसीपी काशी भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल के साक्ष्य जुटाए। कार्रवाई में शामिल क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम से घटनाक्रम जाना, आरोपी को दबोचने पर शाबाशी भी दी। हालांकि उसके गैंग से जुड़ा साथी पुलिस के हाथ नहीं लगा।
बदमाश विशाल मौर्या पर बीते 16 मार्च से खोजवा, लहरतारा और शनिवार को बड़ागांव में चेन स्नेचिंग करने का आरोप है। उसने जौनपुर सीमाक्षेत्र में भी वारदातों को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस उपचार के बाद उससे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करेगी।
पुलिस ने लुटेरे विशाल मौर्या के कब्जे से पल्सर बाइक और तंमचा बरामद किया।
डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदातों के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था, लगातार कई संदिग्धों की तलाश में टीमें जुटी थी। शनिवार रात एक चेन स्नेचर विशाल मौर्या के बड़ागांव क्षेत्र में होने का इनपुट मिला था। इस दौरान चक्रमण करने वाली एसओजी, बड़ागांव और भेलूपुर पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हो गई।
बड़ागांव के दल्लीपुर नहर पर टीमों को देखकर बाइक सवार विशाल मौर्या पुत्र अखिलेश मौर्या ने फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की घेरेबंदी तोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है।
आरोपी को पुलिसकर्मियों ने घेरकर हिरासत में ले लिया। गोली लगने के चलते बदमाश को उपचार के लिए पीएचसी गंगापुर भेजा गया है। उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपी के पास 2000 रुपये, बाइक, 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी।
मुठभेड़ में एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र, थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल कुमार सिंह, उप निरीक्षक पंकज चौहान, संदीप पांडेय ,आनंद सिंह, अभिषेक सिंह, मनीष मिश्रा सहित अन्य सहयोगी शामिल रहे। डीसीपी गोमती प्रमोद कुमार दोपहर में पुलिस कार्रवाई का खुलासा करेंगे।