आरक्षण के मुद्दे पर अगस्त में बसपा ने किया था वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन
गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान के विरोध में आज बसपा शक्ति प्रदर्शन करेगी। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस से लेकर भीम आर्मी तक अंबेडकर के मुद्दे पर गृहमंत्री से माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं। अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने वाली बसपा
.
पार्टी के पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं को लाल बहादुर शास्त्री घाट वरुणापुल पर जुटने का एलान किया है। घाट पर प्रदर्शन के बाद जुलूस की शक्ल में बसपा जिला मुख्यालय पहुंचेगी जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपेगी।
जौनपुर के मंडल प्रमुख को मिली जिम्मेदारी
बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गृह मंत्री के विरोध में प्रदर्शन की जिम्मेदारी जौनपुर के मंडल प्रमुख प्रभारी अमरजीत सिंह गौतम को सौंपी है। वाराणसी के मंडल प्रभारी अवनीश को चंदौली जिला में धरना प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी गई है। डाक्टर विनोद को गाजीपुर और रामचंद्र गौतम को जौनपुर में धरना – प्रदर्शन सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है।
प्रदर्शन से एक दिन पहले मायावती का X पर पोस्ट
गांव से लेकर शहर तक चला अभियान
अरसे बाद सड़क पर उतर रही बसपा ने अंबेडकर के मुद्दे पर अन्य राजनीतिक दलों के प्रदर्शन के बाद अपनी ताकत दिखाने के लिए जोरशोर से तैयारी की है। वाराणसी मंडल के चारों प्रमुख अपने प्रभार जिले में दो दिन से डेरा डाले है। गांव से लेकर शहरी इलाकों में जनसंपर्क किया गया। सभी को पार्टी झंडे के साथ ही भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल होने को कहा गया है। प्रदर्शन में भीम आर्मी से जुड़े कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है। मुख्य मंडल प्रभारी अवनीश ने बताया कि प्रदर्शन में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराने के लिए कहा गया है, ताकि कानून व्यवस्था प्रभावित न हो।
पुलिस प्रशासन एलर्ट
गृहमंत्री के बयान के विरोध में बसपा के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन एलर्ट है। सपा ने इसी मुद्दे पर वाराणसी में प्रदर्शन के दौरान गृह मंत्री के पोस्टर पर स्याही पोत दी थी जिसके चलते पुलिस से नोंकझोंक भी हुई थी। जिला मुख्यालय, सर्किट हाउस, कचहरी से लेकर शास्त्री घाट तक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।