वाराणसी में होली के दिन एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फोन नहीं उठने पर पर इसकी सूचना छात्रा के दोस्त ने पुलिस कंट्रोल रुम को दी। PRV के जवानों ने जब जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिसके बाद चौकी प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
.
चचेरे भाई बहन के साथ रहती थी युवती
जानकारी के अनुसार चेनारी (रोहतास) बिहार निवासी धनंजय कुमार तिवारी की 22 वर्षीया पुत्री रिद्धि कुमारी अपने चचेरे भाई-बहन के साथ भेलूपुर के असि मोहल्ले में (भागवत विद्यालय के पास) किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करती थी। रिद्धि प्रतियोगी परीक्षाएं देती रहती थी। त्यौहार में रिद्धि के भाई- बहन घर चले गए, जबकि रिद्धि कमरे पर ही रुक गई। रिद्धि को होली विश करने के लिए उसके दोस्त लगातार फोन की तो फोन नहीं उठा। उसने पुलिस को सूचना दी कि रिद्धि का फोन नहीं उठ रहा और वह कमरे पर अकेले है। जिसके बाद पुलिस पहुंची।
पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक को मौके पर बुलवाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर कमरे में घुसी तो रिद्धि पंखे के सहारे फांसी लगाकर लटक रही थी। पुलिस ने मौके पर फॉरेसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करवाई। जानकारी होने पर मृतक छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है।