समाजवादी पार्टी ने निकाली पीडीए विजय जुलूस
केंद्र सरकार के जाति जनगणना को लेकर लिए गए फैसले को अपनी जीत बताते हुए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को वाराणसी में PDA विजय यात्रा निकाली। सिगरा स्थित साजन तिराहे से निकली बाइक यात्रा कचहरी अम्बेडकर चौराहे पर आकर समाप्त हुई।
.
पहले देखिए विजय जुलूस की पांच तस्वीरें

बाइक पर खड़े एमएलसी आशुतोष सिन्हा

पीडीए विजय यात्रा

सिगरा से विजय यात्रा निकाली


विजय यात्रा
जातियों के आंकड़ें भी जारी हो
सिगरा से एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में पीडीए विजय जुलूस निकला जो मलदहिया, अंधरापुल, वरुणापुल होते हुए कचहरी पहुंची। अंबेडकर पार्क में पहुंचे सपाजनों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। एमएलसी ने मौके पर।पहुंचे मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम का पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से सपा एमएलसी ने आशंका जताई कि जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र सरकार ने कोई स्पष्ट तारीख नहीं दी है, ऐसे में जनगणना कब शुरू होगी, पता नहीं। केंद्र सरकार जनगणना के बाद जाति के आंकड़ों को छिपा सकती है। राष्ट्रपति से मांग है कि वह केंद्र सरकार से स्पष्ट कराए कि कब से जनगणना शुरू होगी।
विजय जुलूस में लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा, छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष आयुष यादव, आशीष श्रीवास्तव, विमलेश यादव, राहुल गुप्ता, अभिषेक मिश्र, रिजवान खान, इमरान खान समेत अन्य थे।