वाराणसी में पागल कुत्ते के हमले में 18 घायल
वाराणसी के मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा के गेट नंबर चार पर गुरुवार की शाम एक पागल कुत्ते ने 18 लोगों को काट लिया। कुत्ते ने जब हमला किया तब लोग बेखबर गेट के पास मौजूद टी-स्टाल पर चाय पी रहे थे। फिलहाल सभी के प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में एंटी रेबीज
.
अस्पताल की एसआईसी मृदुला मलिक ने बताया नगर निगम को सूचना दी गई है। नगर निगम से कुत्ते को पकड़ने को कहा गया है। अस्पताल में रोजाना हजारों लोग आते हैं ऐसे में यह कुत्ते खतरनाक हो सकता है।
लोहटिया की तरफ से आया था पागल कुत्ता जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम कुछ लोग कबीरचौरा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के गेट (गेट नंबर-4) पर खड़े होकर चाय पी रहे थे और बातचीत कर रहे थे। इसी दौरना लोहटिया से एक कुत्ता आया और भौकने लगा। लोगों उसे भगाने को आवाज लगाईं तो वह और भौकने लगा। इसपर चाय दुकानदार ने उसपर पानी फेंका जिसके बाद वह लोगों को काटने लगा।
भागने लगे लोग, 18 को काटा इसपर वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे। इधर बीच कुत्ते ने कई लोगों को काट लिया और कबीरचौरा तिराहे की तरफ भगा जहां लोगों ने डंडा लेकर दौड़ाया तो वहां भी कुछ लोगों को काट लिया और पियरी की तरफ भाग गया। इसके बाद कबीरचौरा इमरजेंसी में कुल 18 लोग कुत्ते के काटने के बाद पहुंचे। जिनका प्राथमिक उपचार और वैक्सीनेशन किया गया। इसमें तीन लोग बेनियाबाग से आये थे।
छोड़ नहीं रहा था कुत्ता कुत्ते के हमले से घायल हुए हनुमान फाटक के रियाज अहमद (30) ने बताया कुत्ता छोड़ नहीं रहा था। बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। इसके अलावा कैमूर के सुदामा(32), दुर्गाकुंड के समीर (26) बेनियाबाग में प्रयागराज के व्यापारी मोहम्मद इरशाद (30), औरंगाबाद के राज जायसवाल (24) BLW के सरोज (26), पियरी के आत्मा प्रसाद (63), चांदमारी के शनि (22), मोतीलाल (52) और छेदी (65), कबीरचौरा अस्पताल पर रियाज अहमद (30), खैरागनाव के सोनू गुप्ता(16) सहित 18 को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया।
एसआईसी ने नगर निगम में की शिकायत अस्पताल के बाहर हुई इस घटना के बाद एसआईसी मंडलीय चिकित्सालय मृदुला मलिक ने नगर निगम को सूचना देकर कुत्ते को पकड़ने की बात कही। उन्होंने बताया सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाया गया है। मंडलीय चिकित्सालय के बाहर हुई थी घटना इसलिए सभी को तुरंत इलाज मुहैया कराया गया। यह पागल कुत्ता मरीज और उनके तीमारदार के लिए सकता है। ऐसे में नगर निगम से बात कर उसे पकड़ने को कहा गया है।