वाराणसी में शुक्रवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने सहज जन सेवा केंद्र संचालक को तमंचे के बल पर लूट लिया। बदमाशों ने घर लौट रहे युवक का पीछा किया फिर रास्ता रोककर उससे एक लाख 50 हजार रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे मौके से फरार हो गए।
.
पीड़ित ने कुछ देर बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी और परिजनों को भी बताया। सूचना पर पहुंची फूलपुर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की, पीड़ित जनसेवा केंद्र संचालक से मुलाकात की। पुलिस लूट को संदिग्ध मानते हुए जांच-पड़ताल में जुट गई। युवक ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।
शुक्रवार को करीब 10 बजे रात में फूलपुर थाना क्षेत्र के ठठरा गांव के समीप शुक्रवार की रात सहज जन सेवा केंद्र संचालक से असलहे के बल पर डेढ़ लाख रुपये की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया। बताया गया कि फूलपुर ठठरा निवासी अवधेश कुमार, नयेपुर में सहज जनसेवा केंद्र खोला हुआ है। रात करीब साढ़े नाै बजे वह बाइक से अपने घर जा रहा था।
घर से कुछ दूरी पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उसे ओवरटेक कर रोक लिया। असलहा सटाते हुए उसके गले मे टंगे बैग को लेकर कुआर की तरफ भाग निकले। घटना के बाद वह भयभीत हो गया और बदमाशों के जाने के बाद चिल्लाया। जब आसपास के लोग पहुंचे तो लूट होने की बात बताई।
घटना पर सूचना पर पहुचे इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने घटना को संदिग्ध मानते हुए कहा कि रात में केंद्र चालू करना और घर के समीप लूट होना कुछ संदेह पैदा करता है। जांच के बाद ही कुछ बता सकते हैं। वैसे लूट की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश सिंह समेत अनेक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।