Tuesday, January 21, 2025
Tuesday, January 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी ATS ने NSUI नेता से 3 घंटे की पूछताछ: महाकुंभ...

वाराणसी ATS ने NSUI नेता से 3 घंटे की पूछताछ: महाकुंभ में स्नान-लाइव आने पर सवाल, 20 को नोटिस जारी – Varanasi News



प्रयागराज महाकुम्भ में अगलगी की घटना के बाद ATS की रडार पर कुछ संदिग्ध हैं। वाराणसी में एटीएस ने कई लोगों को नोटिस जारी की है। इसमें विभिन्न दलों के राजनेता, संदिग्ध अपराधी, हिस्ट्रीशीटर और संदिग्ध गतिविधियों में चिन्हित गैर प्रदेशों के रहने वाले लोग

.

सोमवार को जैतपुरा के अमानतुल्लाह निवासी NSUI नेता को एटीएस टीम ने पूछताछ की, उसे नोटिस पर के अशोक विहार कॉलोनी स्थित ATS कार्यालय बुलाया। वह बीते दिनों महाकुम्भ परिक्षेत्र में गया था। उसने सोशल मीडिया पर लाइव होकर वहां की जानकारी दी थी। एटीएस देर रात तक पूछताछ में जुटी थी। उससे दूसरे समुदाय का होने के बाद भी महाकुम्भ जाने का कारण, वह कहां-कहां गया और किससे मिला। इसकी पूरी जानकारी लेने में जुटी रही।

उधर, एसटीएस ने शहर के कुछ और लोगों को भी नोटिस जारी किया है। इससे पहले एटीएस की टीम ने उसे दिन में नोटिस जारी करके कार्यालय आने के लिए कहा था। नोटिस मिलने पर युवक तुरंत एटीएस कार्यालय पहुंचा। इसके बाद टीम ने उसका फोन जब्त कर पूछताछ शुरू की। युवक 12 जनवरी के पहले महाकुम्भ परिक्षेत्र में कुछ लोगों के साथ गया था। इसके बाद उसने मकर संक्रांति को स्नान भी किया था। स्नान संबंधित फोटोज भी उसने फेसबुक पर पोस्ट की है। साथ ही वहां से दो बार लाइव भी आया था, जो फेसबुक पर है। हालांकि इसमें सबकुछ सामान्य दिख रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular