Last Updated:
Chaitra Hanuman Jayanti 2025: अगर आप वास्तु दोष से परेशान हैं या घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है तो हनुमान जयंती पर ये उपाय जरूर करें. देवघर के आचार्य ने सटीक उपाय बताया है. जानें सब…
उपाय के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य
हाइलाइट्स
- हनुमान जयंती पर हनुमानजी की तस्वीर लगाएं
- पूर्व दिशा में वज्रासन में हनुमानजी की तस्वीर लगाएं
- उत्तर दिशा में गदा लिए खड़े हनुमानजी की तस्वीर लगाएं
देवघर: कहते हैं कि अगर किसी घर में वास्तु दोष हो तो उस घर की रौनक छिन जाती है. घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव ज्यादा रहता है. घर में हमेशा कोई न कोई बीमार ही रहता है. आर्थिक तंगी बनी रहती है. वास्तु दोष से निपटारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. उनमें से एक उपाय हनुमानजी से भी जुड़ा है.
माना जाता है कि जिस घर में हनुमानजी की कृपा हो, उस घर के सभी संकट समाप्त हो जाते हैं. घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. उस घर की रक्षा स्वयं भगवान हनुमानजी करते हैं. हनुमानजी की कृपा से उस घर से वास्तु दोष ही नहीं, नकारात्मक शक्तियां भी दूर हो जाती हैं. खास बात ये कि यह उपाय हनुमान जयंती के दिन करना श्रेष्ठ माना गया है.
एक खास तस्वीर बदल देगी भाग्य!
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि भगवान श्रीराम के परम भक्त हनुमानजी को संकट मोचन कहा जाता है. जिस जातक के ऊपर या फिर जिस घर में हनुमानजी की कृपा बन जाती है, उस घर या उस जातक पर कभी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता. वहीं, अगर जातक वास्तु दोष से परेशान है तो हनुमान जयंती पर हनुमानजी की एक खास तस्वीर घर में लगाने मात्र से वास्तु दोष समाप्त हो जाता है. लेकिन, तस्वीर लगाने के भी कुछ नियम हैं.
पूर्व दिशा में ऐसी तस्वीर लगाएं
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि यानी 12 अप्रैल को हनुमान जयंती है. अगर जातक उस दिन हनुमानजी की तस्वीर घर की पूर्व दिशा में लगाए तो कल्याण होना तय है. ध्यान रहे कि तस्वीर में हनुमानजी वज्रासन में बैठें हों. आशीर्वाद देने की मुद्रा में हों और उनके समक्ष गदा रखी हो.
उत्तर दिशा में ऐसी तस्वीर लगाएं
वहीं, जब घर की उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाएं तो उस तस्वीर में हनुमानजी गदा लेकर खड़े होने चाहिए. इस तस्वीर अगर आप घर की उत्तर दिशा में लगाते हैं तो घर में नकारात्मक प्रभाव समाप्त हो जाएगा. घर में हमेशा सुख समृद्धि की वृद्धि होगी. सारे संकटों का नाश होगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.