श्योपुर से कांग्रेस के उप नेताप्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर चुनाव आयोग ने पिछले दिनों विजयपुर उप चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर उदयसिंह सिकरवार को हटाए जाने के बाद गुरुवार को उन्होंने मीडियाकर्मियों से अपना दर्द बयां किया।
.
विजयपुर के तत्कालीन एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर रहे उदय सिंह का आरोप है कि एक नेता की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बिना कोई जांच कराए उन्हें तीसरी बार हटाया गया है। इससे वह दुखी हैं।
विजयपुर के तत्कालीन एसडीएम उदय सिंह का आरोप है कि वह पूरी तरह से निष्पक्ष होकर काम करते हैं। उनके ऊपर जिस तरह के आरोप लगाए जाते हैं। उसका एक भी आरोप को कोई सिद्ध कर दें तो उन्हें कोई दुख नहीं होता। लेकिन पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम करने के बाद भी उन्हें एक नेता की शिकायत पर इसी तरह से हटवा दिया जाता है।
इससे वह आहत हैं, उनका सीधे तौर पर कहना है कि उनका भी तो कोई सम्मान है। अब चलते चुनाव में उन्हें इस तरह से अचानक हटाया गया है। इससे वह दुखी है, अब उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह क्या करें। अचानक घर खाली करके सामान को कहां लेकर जाएं।
एसडीएम उदय सिंह सिकरवार जिन्हें हटाया गया।
हेमंत कटारे ने की थी शिकायत, कलेक्टर को हटाने की मांग विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने बुधवार को विजयपुर में प्रेसवार्ता बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा, श्योपुर कलेक्टर किशोर कल्याल कुछ दिन पहले तक वन विभाग के सचिव थे। लेकिन उन्हें इस उपचुनाव में बूथ कैपचरिंग करने के लिए और अपने तरीके से काम कराने के लिए वन मंत्री रामनिवास रावत लाए हैं।
भाजपा ने जानबूझकर उदय सिंह सिकरवार जैसे एसडीएम को विजयपुर में निर्वाचन अधिकारी बनाया। जिसे पहले भी चुनाव आयोग दो बार हटा चुका है। अब तीसरी बार हमारी शिकायत पर चुनाव आयोग ने उन्हें हटाया है। इसके लिए हम चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हैं।
साथ ही मांग करते हैं कि कलेक्टर को भी हटाया जाए। उन्होंने कुछ थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों पर भी भाजपा के सहारे पर काम करने के आरोप लगाए हैं और कहा कि अगर कोई भी गड़बड़ी करेगा तो कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है।