विजयादशमी के अवसर पर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया गया। विधायक पन्नालाल शाक्य, कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह और SP संजीव सिन्हा ने पूजन-अर्चन किया। पारंपरिक रीति-रिवाज और विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा की गई। प्रतीक स्वरूप तलवार से तुमड़े की बलि दी गई।
.
विजयादशमी पर पुलिस विभाग में शस्त्र पूजन करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पूरे विधि विधान एवं नियमों के अनुसार शस्त्रों एवं पुलिस के वाहनों का पूजन किया गया। साथ ही जिले की खुशहाली एवं उन्नति के लिए हवन का आयोजन भी किया गया।
पहली बार जनप्रतिनिधि हुए शामिल बता दें कि यह पहला मौका है जब पुलिस लाइन में हुए शस्त्र पूजन में जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सरकार ने इस बार कहा था कि सभी जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक शस्त्र पूजन में शामिल होंगे। हालांकि, प्रभारी मंत्री आज इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। गुना विधायक पन्नालाल शाक्य के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ।
तुमड़े की बलि देते हुए विधायक पन्नालाल शाक्य।
जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी शस्त्र पूजन एवं हवन कार्यक्रम की समाप्ति आरती के साथ हुई। इसके बाद वाहनों की पूजा की गई। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समस्त जिलेवासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी गई। पुलिस लाइन में आयोजित दशहरा पूजन कार्यक्रम में ASP मान सिंह ठाकुर, SDM शिवानी पांडे, प्रभारी CSP भरत नौटिया, SDOP युवराज सिंह, विवेक अष्ठाना, दीपा डुडवे, दिव्या राजावत, तहसीलदार शहरी गौरीशंकर बैरवा, RI पूजा उपाध्याय सहित थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।