केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिमाचल की सुक्खू सरकार पर सोशल मीडिया में पोस्ट करके निशाना साधा है। निर्मला सीतारमण ने लिखा- अविश्वसनीय अगर सच है!
.
उन्होंने आगे लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाया। कांग्रेस पार्टी शौचालय के लिए लोगों पर टैक्स लगा रही है। शर्म की बात है कि उन्होंने अपने समय में अच्छी स्वच्छता उपलब्ध नहीं कराई, लेकिन यह कदम देश को शर्मसार करने वाला है।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का पोस्ट।
जल शक्ति विभाग कर चुका खंडन
हालांकि राज्य का जल शक्ति विभाग शौचालय की प्रत्येक शीट पर टैक्स की खबर का खंडन कर चुका है, जिसमें यह कहा गया कि भवन मालिक द्वारा स्थापित सीटों की संख्या के आधार पर सीवरेज कनेक्शन दिए जाएंगे, स्पष्ट किया जाता है कि ऐसी कोई अधिसूचना वर्तमान सरकार द्वारा जारी नहीं की गई।
सीवरेज कनेक्शन पूर्व की भांति ही प्रदान किए जाते रहेंगे। हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत कनेक्टिविटी प्राप्त करना है। ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके और सीवरेज के उचित उपचार को सुनिश्चित किया जा सके। हाल ही में केवल पानी के शुल्क के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जबकि अन्य सभी चीजें यथावत रहेंगी।
सीएम बोले- कोई टॉयलेट टैक्स नहीं लगाया
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस पर सफाई देते हुए कि पूर्व भाजपा सरकार ने चुनाव के समय में 5000 करोड़ रुपए की रेवड़ियां बांटी थी। पानी का मीटर फ्री कर दिया था। हमने 100 रुपए प्रति परिवार पानी का बिल लेने का निर्णय लिया है। पूर्व सरकार फाइव स्टार होटल से भी टैक्स नहीं ले रही थी। उन्होंने कहा कि कोई भी टॉयलेट टैक्स नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव को लेकर बीजेपी ऐसी बातें कर रही। कभी हिंदू मुस्लिम की बात कर रही है कभी सीवरेज की बात करती है।