पुलिस ने 7 पेटी देसी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया।
विदिशा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 7 पेटी देसी शराब बरामद हुई है, जब्त शराब की कीमत लगभग 32 हजार आंकी गई है।
.
मुखबिर की सूचना, तस्कर रंगेहाथ गिरफ्तार
थाना प्रभारी विमलेश कुमार राय को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूरनपुरा कलारी के पीछे मैदान में एक व्यक्ति अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। इस पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी प्रियांश आशु श्रीवास (22), निवासी आरएमपी नगर फेस-1 को गिरफ्तार कर लिया।
57.6 लीटर अवैध शराब बरामद
आरोपी के पास से दो प्लास्टिक की बोरियों में 7 पेटी अवैध देसी शराब जब्त की गई, जिसकी कुल मात्रा 57.6 बल्क लीटर और अनुमानित कीमत 32 हजार रुपए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह शराब कहां से लाता था और आगे किसे सप्लाई करता था।