विदिशा में आज (रविवार) विद्युत वितरण कंपनी बाल विहार फीडर पर मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते 8 क्षेत्रों में दोपहर 11:30 से 2:30 बजे तक 3 घंटे बिजली बंद रहेगी।
.
यहां बंद रहेगी बिजली सप्लाई- प्रभावित क्षेत्रों में बाल विहार, स्वर्णकार कॉलोनी, किरी मोहल्ला, माधवगंज, हॉस्पिटल रोड, लुहांगी, निकासा और तलैया मोहल्ला शामिल हैं। अधिकारियों ने नागरिकों से अस्थायी असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।