विदिशा के भोपाल-सागर हाईवे स्थित बड़ा गांव के भारत पेट्रोल पंप पर एक बड़ी चोरी सामने आई है। बदमाशों ने खड़े ट्रक से 250 लीटर डीजल और हेल्पर की जेब से 3 हजार रुपए चुरा लिए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
.
ट्रक चालक धन सिंह ललितपुर से इंदौर जा रहे थे। वे सोमवार रात 10 बजे निकले थे। सुबह 3:30 बजे कुआं खेड़ी के पास स्थित भारत पेट्रोल पंप पर रुके। तिरपाल की जांच के बाद चालक केबिन के ऊपर सो गए। हेल्पर बबलू नीचे केबिन में सो रहा था।
टैंक से इंजन तक की पाइपलाइन टूटी हुई थी सुबह 4:30 बजे धन सिंह की नींद खुली। उन्होंने एक बोलेरो को भागते हुए देखा। जांच में पता चला कि ट्रक के डीजल टैंक से इंजन तक की पाइपलाइन टूटी हुई थी। हेल्पर की जेब से पैसे भी गायब थे।
पेट्रोल पंप संचालक सचिन दांगी ने बताया कि यह समस्या पिछले 3 सालों से चल रही है। बिना नंबर की स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर से चोर विदिशा-सागर रोड के ढाबों और पेट्रोल पंपों पर वारदात करते हैं। एसपी और जिला प्रशासन को कई बार शिकायत की गई है।
ट्रक ड्राइवर ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज से बोलेरो का नंबर और चोरों की पहचान की जा सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।