सीसीटीवी फुटेज में रुपए चुराते दिखा आरोपी।
विदिशा में एक तेल व्यापारी के विश्वसनीय कर्मचारी ने ही उनकी दुकान से 6 लाख रुपए की चोरी कर ली। व्यापारी राजेंद्र जैन ने इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर वे एसपी कार्यालय पहुंचे।
.
राजेंद्र जैन ने बताया कि उनके कर्मचारी संतोष रघुवंशी ने रोजाना 5 से 6 हजार रुपए की चोरी की। संतोष ग्राहकों से मिले पैसों में से आधी रकम पेटी में रखता और आधी अपनी जेब में रख लेता था। 8 अप्रैल को हिसाब में गड़बड़ी मिलने पर व्यापारी को शक हुआ।
सीसीटीवी फुटेज में रुपए चुराते दिखा
दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच में संतोष को चोरी करते हुए देखा गया। पिछले कई दिनों की रिकॉर्डिंग में भी वह पैसे निकालते हुए दिखाई दिया। जब राजेंद्र जैन ने संतोष से पूछताछ की, तो उसने चोरी स्वीकार कर ली। लेकिन, पैसे वापस करने से इनकार कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने कोतवाली थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।