भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर दीवानगंज के पास एक सड़क हादसा हुआ। मंगलवार की देर रात को एक आयशर ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में विदिशा जिले के रसूलपुर गांव का रहने वाला रईस खान (20) गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
घायल रईस को तुरंत सांची अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। रईस विदिशा से भोपाल की ओर जा रहा था जब यह हादसा हुआ।
दीवानगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह सांची अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इसी ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी थी।