समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ी से रविवार की शाम पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं अलग हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास की झाड़ी में फेंक दिया गया है। वहीं
.
रविवार को दुर्गध अधिक बढ़ जाने के बाद जब लोगों ने दुर्गंध बढ़ जाने की सूचना विद्यापति स्टेशन मास्टर मुन्ना कुमार को दी। उसके बाद स्टेशन प्रबंधक ने घटना की जानकारी RPF को दी जब घटना स्थल पर RPF और स्थानीय लोगों ने झाड़ी में तलाशी शुरू की तो इसी क्रम में लोगों ने एक युवक का गला हुआ शव देखा, जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक के द्वारा तत्काल इसकी सूचना GRP पटोरी को दी गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव की नहीं हो सकी है पहचान
फिलहाल शव का शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि किसी ने हत्या कर शव को छुपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया है। इस संबंध में विद्यापति स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने बताया कि लोगों ने शिकायत दी थी कि स्टेशन के समीप झाड़ी में अधिक दिनों से काफी दुर्गंध कर रहा है। शिकायत के बाद आरपीएफ को घटनास्थल पर भेजा तो पाया कि एक एक शव मिला। RPF ने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि इसकी कुछ दिन पूर्व हत्या कर यहां फेंक दिया गया है । इसकी पहचान नहीं हो पाई है GRP को सूचना दी गई है । स्थानीय थाने को भी इसकी सूचना दिया गया है फिलहाल शव की पहचान की जा रही है।