शहर के मुखर्जी चौराहा के पास विद्युत सब स्टेशन का निर्माण चल रहा है। शुक्रवार को सब स्टेशन का निर्माण कर रहे ठेकेदारों ने आसपास बने दो मकानों को गिरा दिया। लोगों का आरोप है कि कार्रवाई से पहले नोटिस नहीं दिए गए। आज जेसीबी मशीन से मकान तोड़ दिए गए। इस
.
दरअसल, मुखर्जी चौराहा के पास 33/11 विद्युत सब स्टेशन का निर्माण चल रहा है। नगर पालिका ने सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराई थी। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को जमीन आवंटित करने के संबंध में आदेश जारी किया था। विद्युत सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है। हालांकि जो जमीन आवंटित की गई है, उसके आसपास कुछ कच्चे पक्के मकान बने हैं। आज सब स्टेशन बना रहे ठेकेदार ने आवंटित जमीन पर बने 2 मकानों को गिरा दिया।
कार्रवाई में बृजेश जोगी और संतु रैकवार के मकान जेसीबी से जमींदोज कर दिए गए। बृजेश जोगी ने बताया कि 6 लोगों के मकान बने हैं, लेकिन केवल दो लोगों के मकान गिराए गए हैं। कार्रवाई से पहले ठेकेदार की ओर से नोटिस नहीं दिया गया। आज सीधे मशीन से मकान तोड़ दिए गए। जिससे मकान में रखा पूरा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
सब स्टेशन की जमीन पर बने थे मकान
इस मामले में विद्युत कंपनी के एसई एसके त्रिपाठी का कहना है कि सब स्टेशन का निर्माण बनारस की कंपनी एके इंफ्रास्ट्रक्चर कर रही है। कलेक्टर से जो जमीन आवंटित हुई है, उसमें कुछ लोगों ने अवैध मकान बना रखे हैं। अतिक्रमण में बने मकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।