विधानसभा में उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री उचाना संबंधित मांगे उठाते हुए।
हरियाणा विधानसभा के पहले सत्र में उचाना विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री द्वारा किसानों से किए गए वादों को पूरा करते हुए सबसे पहले नहरी पानी को लेकर मुद्दा विधानसभा में उठाया।
.
भाजपा विधायक ने कहा कि बरसोला माइनर में एक सप्ताह पानी आता है। हर खेत में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे इसके लिए 15 दिन पानी बरसोला माइनर में आना चाहिए। ऐसे ही ढाकल कोठी से रजबाहा का निर्माण होना चाहिए। यहां से रजबाहा का निर्माण होने से उचाना हलके के 35 से अधिक गांव के किसानों को फायदा होगा। ये रजबाहा उचाना के किसानों के लिए जीवन रेखा समान होगा। किसानों की ये मांग काफी पुरानी है।
कॉलेज और फुट ओवर ब्रिज की मांग
अत्री ने कहा कि उचाना में सरकारी कॉलेज नहीं है। उचाना में सरकारी कॉलेज बनने के बाद यहां के विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। बस स्टैंड उचाना में है लेकिन बस स्टैंड के अंदर बसें नहीं जाती है। उचाना के लितानी रोड पर जो यू आकार का अंडरपास है वो बनने के बाद लाइन पार आने-जाने वालों को विशेषकर विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। यहां पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए। दोनों तरफ स्कूलों में छह हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते हैं। शहर की तरफ बैंक सहित अन्य संस्थान होने के चलते आवागमन अधिक रहता है।
“विपक्ष ने बताया था BJP की जीत को तुक्का”
विधायक ने कहा कि उचाना हलके से जहां साधारण व्यक्ति के बारे में कोई सोच नहीं सकता वहां से भाजपा ने चुनाव लड़ने का मौका दिया। कोई कहता है उचाना से भाजपा को मिली जीत से वहां जड़ पाड़ दी है। ये भाजपा, लोगों के आशीर्वाद से संभव हो पाया। भाजपा की जीत को विपक्ष तुक्का बता रहा है लेकिन ये तुक्का नहीं भाजपा द्वारा किए गए कामों की जीत है।
भाजपा सरकार की गिनाई उपलब्धियां
विधायक देवेंद्र चतरभुज ने कहा कि नायब सिंह सैनी की सरकार द्वारा किए गए कामों पर मतदाताओं ने मोहर लगाते हुए पूर्ण बहुमत दिया। सरकार ने बिना पर्ची-बिना खर्ची 1 लाख 70 हजार नौकरियां दी, आयुष्मान जैसी योजनाएं हैं, जिससे लोगों को फायदा हो रहा है। उचाना में जो DAP खाद लेने के दौरान किसानों पर लाठी चार्ज की बात की गई है, उचाना में कोई लाठी चार्ज नहीं हुआ।