किशनगंज के इमली गोला चौक स्थित जदयू कार्यालय में विधानसभा 2025 को लेकर जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी सुनील कुमार, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, किशनगंज विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू शामिल हुए।मंच संचालन पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाश्मी ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रमंडलीय प्रभारी सुनील कुमार, विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह, विधानसभा प्रभारी सफाउर रहमान उर्फ लड्डू को बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि हम लोग लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी पूरी निष्ठा से जनता की सेवा में लगे हुए हैं। हम लोग वोट की नहीं वोटर्स की चिंता करते हैं।आज भी हम लोग एएमयू किशनगंज सेंटर, महानंदा बेसिन,कोसी मेची लिंक परियोजना,AIIMS की स्थापना, ट्रामा सेंटर की स्थापना, महानंदा, कनकी, रतवा, डाक, पनार, मैची, तैयबपुर पुल, डे मार्केट जिया पोखर सड़क चौड़ीकरण के लिए सरकार से पहल कर रहे हैं।
कार्यक्रम में नव मनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा गया। जिसमें कांग्रेस छोड़कर आए आबिद हुसैन को जिला महासचिव,मो मुस्तकीम को जिला महासचिव, आजाद हुसैन को जिला महासचिव, सेवानिवृत्त अंचलाधिकारी अनूप त्रिपाठी को जिला उपाध्यक्ष, मुस्तकीम आलम को जिला सचिव एवं अन्य पार्टी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपा गया।