सड़क चौड़ीकरण का भूमिपूजन करते विधायक अभिजीत शाह।
हरदा के सिराली नगर परिषद में विकास कार्यों को लेकर विवाद गहरा गया है। कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने अपने चाचा एवं पूर्व भाजपा विधायक संजय शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक व्यक्ति ने भाजपा से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिनका चुनाव चिन्ह पतंग था
.
विधायक ने कहा- राजनीति के चक्कर में सिराली का विकास नहीं रुकना चाहिए
दरअसल गुरुवार दोपहर को नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम बुचा के नेतृत्व में भाजपा के 9 पार्षद नगर परिषद परिसर के सामने धरने पर बैठ गए। पार्षदों का आरोप है कि वार्ड क्रमांक-3 में चल रहे नाली निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस विधायक द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज किया गया।
सड़क चौड़ीकरण के लिए विधायक निधि से 3 लाख 18 हजार रुपए दिए हैं।
सड़क चौड़ीकरण का भूमिपूजन किया, न कि नाली निर्माण का -विधायक
इस पर सीएमओ शर्मा का कहना है कि यह विधायक का व्यक्तिगत कार्यक्रम था। नगर परिषद की तरफ से कोई आयोजन नहीं किया गया था। वहीं विधायक ने कहा कि उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के लिए विधायक निधि से 3 लाख 18 हजार रुपए दिए हैं। उन्होंने इसी काम का भूमिपूजन किया है, न कि नाली निर्माण का।
विधायक ने आगे कहा कि हमें ओर आपको मिलकर टिमरनी विधानसभा क्षेत्र का विकास करना चाहिए। विकास कार्यों में रोड़ा नही अटकना चाहिए।
मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़े
हरदा जिले की सिराली नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस के नेता आपने-सामने आ गए है। पढ़े पूरी खबर