Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeझारखंडविधायक जयराम का बेरमो में क्वार्टर पर कब्जा: आधी रात पुलिस...

विधायक जयराम का बेरमो में क्वार्टर पर कब्जा: आधी रात पुलिस और अधिकारियों के साथ भीड़े, वीडियो वायरल – Ranchi News


विधायक जयराम का बेरमो में क्वार्टर पर कब्जा, अधिकारियों से भिड़ने का वीडियो वायरल

डूमरी विधायक जयराम महतो बीते कुछ दिनों से अपने लहजे की वजह से चर्चा में हैं। आए दिन उनका वीडियो वायरल हो रहा है। कभी कंपनियों के अधिकारी से भिड़ जा रहे हैं तो कभी मीडिया वालों से बहस कर बैठते हैं।

.

कभी पुलिस-प्रशासन को हड़काते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला बोकारो के बेरमो से आ रहा है। बुधवार की देर रात यहां पुलिस अधिकारियों से उलझने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठे जयराम पास खड़े पुलिस अधिकारी से तेज आवाज में बात कर रहे हैं। कभी अंग्रेजी तो कभी हिंदी में वे पुलिस अधिकारी से पेपर दिखाने की बात कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि जब पुलिस अधिकारियों से बात नहीं बनी तो वे गाड़ी की बोनट पर ही कंबल तान कर सो गए। जयराम का यह वायरल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक वह रात करीब 1.30 बजे घटनास्थल पहुंचे और तीन बजे तक अधिकारियों से उलझते दिखे।

अब जानिए पूरा मामला

बेरमो अनुमंडल के ढोरी कोल एरिया में जयराम महतो सीसीएल प्रबंधन से एक डी टाइप क्वार्टर की मांग कर रहे थे। इसके लिए कुछ दिनों पहले उन्होंने प्रबंधन को आवेदन दिया था। प्रबंधन के मुताबिक अभी इस मामले पर विचार किया जा रहा था। इसी बीच जेएलकेएम के कुछ कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के एक डी टाइप को बिना अनुमति के अपने कब्जे में ले लिया।

जिसकी शिकायत प्रबंधन को मिली। इसके बाद क्वार्टर खाली कराने बेरमो थाना, मकोली ओपी और चंद्रपुरा थाना की पुलिस के साथ सीसीएल के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान पहुंचे। क्वार्टर में पहले से ही जेएलकेएम के कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने पुलिस बल का विरोध किया। इसकी सूचना जयराम को भी दी। विधायक जयराम रात करीब डेढ़ बजे वहां पहुंचे। अधिकारियों से काफी देर उलझते रहे। फिर वे तीन बजे के करीब वहां से निकले।

सीसीएल से मांग रहे क्वार्टर का ब्योरा

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहस के दौरान वे बार-बार अधिकारी से कागज की मांग कर रहे थे। जिस क्वार्टर में कब्जा को लेकर बहस चल रही है, उस पर अभी भी उन्हीं का कब्जा है। सूत्रों की माने तो जयराम अब सीसीएल प्रबंधन से पूरे एरिया के क्वार्टरों का ब्योरा मांग रहे हैं। पूरी लिस्ट की मांग कर रहे हैं कि किसके नाम से कौन-सा क्वार्टर है।

ट्रेनी कर्मचारियों को आवंटित है क्वार्टर

उपलब्ध कागजात के मुताबिक विधायक जयराम और उसके कार्यकर्ता जिस क्वार्टर को अपने कब्जे लेकर बैनर टांगे हुए हैं वह मकोली का आवास संख्या D-02 है। यह आवास सेंट्रल कॉलोनी में आता है। आवास पहले माइनिंग के मुख्य प्रबंधक दिनेश चंद्र राय के नाम पर था। वह सितंबर माह में रिटायर कर गए। इसके बाद इस आवास को ट्रेनी अधिकारियों विनय शर्मा, राहुल राज और प्रदुमन कुमार के नाम से आवंटित किया गया है। —————————– विधायक जयराम से जुड़ी इस खबर को पढ़ें… विधायक जयराम के बिगड़े बोल…:फोन पर कहा- अरे नाजिर… मारेंगे पटक कर बोल दे रहे हैं

डुमरी विधायक और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) सुप्रीमो जयराम महतो ने घूसखोरी की शिकायत पर अंचल कार्यालय के कर्मचारी को जमकर फटकार लगाई। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि महतो फोन पर नाजिर से बात कर रहे हैं।

उन्होंने नाजिर से कहा- विधायक से इस टोन में बात करोगो, मारेंगे पटक कर। नाजिर हो कि प्रधानमंत्री। चुपचाप पैसा वापस कीजिए नहीं तो सुरक्षाकर्मी लेकर आइएगा।

दरअसल, जयराम के पास लोग घूसखोरी की शिकायत लेकर गए थे। लोगों ने शिकायत की थी कि पैसा ले लिया है और काम नहीं कर रहा है। इसी शिकायत पर उन्होंने नाजिर को फोन लगाकर खरी-खोटी सुनाई। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular