Thursday, January 2, 2025
Thursday, January 2, 2025
Homeराज्य-शहरविधायक-डॉक्टर के बीच जिला अस्पताल में विवाद, VIDEO: सैलाना MLA बोले...

विधायक-डॉक्टर के बीच जिला अस्पताल में विवाद, VIDEO: सैलाना MLA बोले किसको बुलाएगा, डॉक्टर ने कहा- इलाज कराने आए हो या दादागिरी करने – Ratlam News


रतलाम में गुरुवार रात जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर व सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हो गई। डॉक्टर ने विधायक को गाली दी। डॉक्टर ने भी विधायक पर गाली देने का आरोप लगाया। विधायक ने डॉक्टर को यहां तक कहा कि किसको बुलाएगा। तब

.

जिला अस्पताल में गुरुवार रात ड्यूटी डॉक्टर व सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के बीच जमकर तू-तड़ाक हुई।

दरअसल गुरुवार रात सैलाना विधायक अपने पीएसओ व दो अन्य लोगों के साथ जिला अस्पताल में किसी मरीज को देखने गए थे। उसी दौरान ड्यूटी पर डॉ. सीपीएस राठौर थे। कक्ष क्रमांक 8 में विधायक ने ड्‌यूटी डॉक्टर के बारे में पूछा। इसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई।

कहा सुनी इतनी बढ़ी की बात गाली-गलौच तक जा पहुंची। हॉस्पिटल के प्राइवेट गार्ड व जिला अस्पताल पुलिस चौकी के जवान भी पहुंचे। उन्होंने दोनों को शांत कराया। बताया जा रहा है कि विधायक डोडियार ने डॉक्टर के खिलाफ स्टेशन रोड थाने पर शिकायत की है। वहीं डॉक्टर ने भी विधायक के खिलाफ शिकायत की है।

आखिर क्या है वीडियो में जो वीडियो वायरल हुआ उसमें विधायक डोडियार डॉक्टर को बोल रहे हैं- बुला किसको चौकी से बुलाएगा… तब डॉक्टर कहता है गार्ड साहब चौकी से बुलाओ। तभी उनका पीएसओ कहता है आपने गाली क्यों बकी। तब फिर डॉक्टर कहता है कि इलाज कराने आए हो या दादागिरी कराने आए हो। तुम चारों में से बीमार कौन है। बताओं नहीं तो अभी थाने चलो। डॉक्टर पूछता रहा कि आप चारों में से कौन बीमार है।

डॉक्टर ने विधायक से मांगी पर्ची

विधायक ने कहा मैं बीमार हूं। डॉक्टर ने पर्ची मांगी। तब विधायक ने कहा कि पहले अपना परिचय बताओ। तब डॉक्टर पर्ची मांगने की बात पर अड़ गया और अपशब्द कहे। इसी बात को लेकर गहमा गहमी हो गई। विधायक के पीएसओ ने कहा कि पता है कौन है यह विधायक हैं। तब डॉक्टर कहता है…मैं बताऊं मैं कौन हूं। तब पुलिस चौकी से जवान पहुंचता है। विधायक कहता है मैं आदिवासी हूं इसने मुझे गाली दी है एफआईआर दर्ज करो। इसे गिरफ्तार करो।

तब डॉक्टर कहता है कि इन चारों में से कोई भी मरीज नहीं है। दारु के नशे में है। डॉक्टर वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इन्होंने (विधायक) ने मुझे गाली दी। ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ बदतमीजी कर रहे हो।

आदिवासी संगठनों ने जताया विरोध

वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी संगठन भी डॉक्टर के विरोध में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर मैसेज जारी कर कहा है कि जिला अस्पताल में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने विधायक डोडियार को गालियां दी। जिसकी पूरा आदिवासी समाज घोर निंदा करता है।

आदिवासी समाज से जनप्रतिनिधि विधानसभा सदस्य की गरिमा को ध्यान नहीं रखते हुए शर्मनाक अभद्रता की गई। मरीजों और परिजनों के साथ कैसा व्यवहार करता होगा यह डॉक्टर। विधायक को दी गई गाली पूरे आदिवासी समाज का अपमान है। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम अंतर्गत मामला दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार किया जाए। नहीं तो जन आंदोलन किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular