विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने एनएचएआई अफसर अंजली शर्मा से भी चर्चा की।
नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह से गुरुवार को सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने एनएचएआई अफसरों की शिकायत की। विधायक विजयपाल ने पत्र लिखकर एनएचआई के अफसरों पर लंबे समय से वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को
.
गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट में जिला योजना समिति की बैठक के बाद बाहर विधायक विजयपाल सिंह ने एनएचएआई की प्रबन्धक अंजली शर्मा से भी इसी विषय चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमें फोरलेन पर जो रोटरी बनाई जा रही, उसके स्थान पर सर्विस एप्रोच रोड का निर्माण कराएं। ताकि इसका लाभ जनता को मिल सकें।
औबेदुल्लागंज बैतूल नेशनल हाईवे पर 11 मुखी हनुमान मंदिर तक फोरलेन 2021 में बना। फोरलेन सनखेड़ा गुर्रा से इटारसी जाने वाले मार्ग को जोड़ता है। जो सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र में भी आता है। निर्माण के दौडरान सनखेड़ा से गुर्रा रामपुर मेन रोड पर एक तरफ ही सर्विस रोड बनाई गई।
विधायक विजयपाल सिंह राजपूत प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा।
तभी से विधायक राजपूत और ग्रामीण दूसरे तरफ की सर्विस रोड की मांग कर रहे है। एप्रोच रोड बनाये जाने के संबंध में विधायक ने कई पत्र लिखे। अतिरिक्त मुख्य सचिव अजीत केसरी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठकों में भी एप्रोच रोड बनाये जाने की चर्चा हुई है।
जिस पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने हर बैठकों में यही आश्वासन दिया गया है कि उक्त प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया गया है और एप्रोच का निर्माण कर दिया जाएगा। लेकिन 17 मार्च के एक पत्र में इनके द्वारा एप्रोच रोड नहीं बनाकर उसके स्थान पर एन्ट्री एग्जिट रैंप (रोटरी) के निर्माण बनाने की बात कही गई। जो कि औचित्यपूर्ण नहीं है।
चूंकि इस क्षेत्र से रेत की खदान लगी है और अत्यधिक आवागमन होता है और लगातार दुर्घटनाएं भी होती है, जिसकी चर्चा बैठकों में भी हुई है। इस के क्षेत्र की आम जनता द्वारा सर्विस रोड की मांग की जा रही है। इस मार्ग पर रोटरी बनाये जाने से समस्या का हल नहीं होगा।
प्रभारी मंत्री से विधायक ने मांग की कि इटारसी से सनखेड़ा गुर्रा मार्ग पर स्थित 4 लेन के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाये के लिए पूर्व में अतिरिक्त मुख्य सचिव भोपाल की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठकों लिए गए निर्णयों के आधार पर उक्त मार्ग पर रोटरी के स्थान पर सर्विस एप्रोच रोड का निर्माण कराया जाए ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके।