किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने मंगलवार संध्या तक मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक मद) से प्रखंड क्षेत्र के कुल पांच सड़को के निर्माण कार्य का समारोहपूर्वक शिलान्यास किया है। जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र में लोगो के खुशी का माह
.
ये सड़कें विभिन्न पंचायतों में बनाई जाएंगी। पहली सड़क भोलमारा पंचायत के सरायकुरी ग्राम में अब्दुल मुतलिब के घर से जुनेद के घर जाने वाली सड़क निर्माण, दूसरी डुमरिया पंचायत वार्ड-8 के डाकबंगला चौक मदरसा मजाहिर उलूम निकट से इमदाद नगर अबुज़र के घर जाने वाली सड़क में पीसीसी निर्माण।
वही तीसरी सड़क बंदरझुला पंचायत के खोखोबस्ती चौक से डीलर जुबैर के घर जाने वालीं सड़क में पीसीसी निर्माण, चौथी सड़क बंदरझुला पंचायत के पूरब डेरामारी से पश्चिम डेरामारी जाने वालीं सड़क में पीसीसी निर्माण तथा अंत में मालिनगाँव पंचायत के बॉर्डर सड़क SSB कैंप से फैजुल ड्राईवर के घर जाने वालीं सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य किया जाएगा।
इन सड़कों का निर्माण करीब 70 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। इस शिलान्यास कार्यक्रम में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार सिन्हा, अबूजर गफ़फारी, सलमान, मो० रूबाब, सहित सैकडो गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जहां विधायक सऊद आलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि ठाकुरगंज में कुल 105 छोटे बड़े सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।