भोपाल के 40 से अधिक इलाकों में सोमवार को 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि, कोई परेशानी न हो।
.
सोमवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई बंद रहेंगी, उनमें विनीजकुंज, इंडस पार्क, नरेला शंकरी, मालवीय नगर, टीटी नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक शिवा अपॉर्टमेंट, ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी, एमईएस कॉलोनी, गुफा मंदिर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक न्यू मार्केट सेंटर पाइंट, मालवीय नगर, साउथ टीटी नगर, 45 बंगलो, एमएलए रेस्ट हाउस, सिंगापुर सिटी कॉलोनी, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया बस्ती, खंगार मोहल्ला, एसटीपी प्लांट, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी ,आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट्स, विनीत कुंज बी सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ए सेक्टर, मुस्कान परिसर, सागर एवेन्यू, इंडस पार्क, भवानी धाम फेस-1 और 3, सुनीता टॉवर, संतोषी विहार, नरेला शंकरी एवं आसपास के क्षेत्र।