Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeस्पोर्ट्सविराट-धोनी भी जो न कर सके, रोहित शर्मा ने कर दिखाया, कप्तानी...

विराट-धोनी भी जो न कर सके, रोहित शर्मा ने कर दिखाया, कप्तानी में कपिल देव ही नहीं सबको पछाड़ दिया – India TV Hindi


Image Source : AP
रोहित शर्मा

IND vs NZ: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया विजय रथ पर सवार है। भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच जीतते हुए ग्रुप-ए में शीर्ष पर फिनिश किया। टीम इंडिया ने पहले मैच में बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को धूल चटाई। इसके बाद अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराने में कामयाबी हासिल की। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के 79 रनों के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रनों पर ढेर हो गई। केन विलियम के अलावा कोई भी टिककर नहीं खेल सका। 

रोहित ने कप्तानी में तीसरी बार मारी बाजी

टीम इंडिया की इस शानदार जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान नया कीर्तिमान रच दिया। रोहित शर्मा ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए। रोहित ने कपिल देव को पछाड़ते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम को ICC टूर्नामेंट में तीसरी बार हराया। इस मैच से पहले रोहित ने बतौर कप्तान ICC वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। इसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम 70 रनों से न्यूजीलैंड को धूल चटाने में कामयाब रही थी और अब चैंपियंस ट्रॉफी में कीवी टीम पर एक और शानदार जीत दर्ज की।

ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान

  • 3 बार – रोहित शर्मा*
  • 2 बार – कपिल देव
  • 1 बार – सौरव गांगुली

गौरतलब है कि सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया 2003 वनडे वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड को हराने में सफल रही थी। वहीं, कपिल देव ने साल 1987 में खेले गए वर्ल्ड कप में 2 बार न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी थी। पहले मैच में कपिल देव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 16 रनों से जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से धूल चटाई। 

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया का चैंपियन बनना तय? 10 साल बाद बना फिर ये अद्भुत संयोग

IND vs AUS: सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम में धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, अचानक बदली गई टीम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular