बीएचयू में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के कार्यकाल के अंतिम दिन पूरे परिसर में तनावपूर्व माहौल हो गया। दोपहर से ही छात्रों ने वीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। देर शाम वीसी आवास के आसपास तीन थानों की फोर्स, एक कंपनी पीएसी और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 3
.
पहले तस्वीर देखें…
वीसी आवास के बाहर छात्रों ने यह विरोध प्रदर्शन दोपहर मे किया।
यह विरोध प्रदर्शन छात्रों ने तब किया जब वीसी आवास पर पार्टी चल रही थी।
एलडी चौराहे पर तीन थाने की पुलिस पहुंची
वीसी के कार्यकाल के अंतिम दिन के चलते दोपहर से लेकर शाम तक वीसी लॉज के बाहर कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और पुतला फूंकने के कई प्रयास हुए। वहीं देर शाम वीसी आवास में फेयरवेल पार्टी शुरू होने से ठीक पहले एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर प्रदर्शनकारी छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प और हाथापाई हो गई। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गार्ड ने छात्रों को रोककर जब पुतला छीना तो वहां सड़क पर 10 मिनट देर तक झड़प चलती रही। पुलिस ने मोर्चा संभाला और छात्रों को शांत कराया।
छात्रों और प्राक्टोरियल बोर्ड के बीच जमकर धक्का मुक्की।
छात्रों ने जमकर की नारेबाजी
विरोध के बीच फेयरवेल में कुलपति आवास पहुंचे अधिकारी बीच बचाव करने पहुंचे लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा और एसीपी नताशा गोयल से भी छात्रों की 10 मिनट तक बहसबाजी चलती रही। पुलिस फोर्स और पीएसी आते ही छात्र अपने हॉस्टलों में लौट गए। विरोध के बीच देर शाम तक रेक्टर, रजिस्ट्रार सभी डीन, अधिकारी और डायरेक्टर कुलपति को गुलदस्ता और बुके भेंट कर उनके कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया वीसी ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
बीएचयू वीसी को दीक्षांत की तस्वीर भेंट करते हुए कुलसचिव।
दैनिक भास्कर की टीम ने छात्रों से उनके विरोध करने की 5 वजह जानी…
• छात्रों ने कहा कि वीसी के कार्यकाल में फीस वृद्धि हुई।
• इन तीन वर्षों के दरमियान छात्रों पर अनगिनत मुकदमें हुई।
• वीसी ने अपने पूरे कार्यकाल में छात्रों के समस्या को नहीं सुना और छात्रों के पक्ष को महत्व नहीं दिया।
• तीन वर्षों में नीति निर्माण में अनिश्चितता हुआ।
• छात्रों ने कहा RTI में भ्रष्टाचार और अराजकता भी सामने आया।
छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ते दिखे प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी।
दैनिक भास्कर की टीम ने कुछ प्रोफेसर से भी नाराजगी की वजह पूछी…
• टीचर्स को अपाइंटमेंट ना देना।
• टीचर अगर विभाग की कमिया ई मेल करता था तो उसको बोलते थे की विभाग अस्तर पर ही देखो।
• टीचर पर दबाव डालकर 1 हफ़्ते में कापिया चेक करवाना जिससे जाँच की गुणवत्ता प्रभावित हुई।
• आईओई का सही लाभ टीचर को नहीं मिला।
• किसी भी संस्थान में सभी टीचर शोध नहीं करते। शोध में उच्चतरीय शोध करके वाले टीचर्स को कोई सपोर्ट नहीं मिला।
वीसी आवास पर आयोजित पार्टी में शामिल होने पहुंचे प्रोफेसर।
आइए अब जानते हैं वीसी ने जाते-जाते क्या कहा…
विश्वविद्यालय में अपना कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर कुलपति आवास पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. सुधीर जैन ने कहा विद्यार्थियों की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के लिए नए अवसर सृजित करने, शिक्षकों को सशक्त बनाने, तथा विश्वविद्यालय के सदस्यों के विकास हेतु संसाधन उपलब्ध कराने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने बीएचयू सदस्यों का आह्वान किया कि वे सकारात्मक ऊर्जा व उम्मीद के साथ अपने कार्य को निष्ठापूर्वक करें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनका कार्य संस्थान की उन्नति की दिशा में हो।