Wednesday, April 2, 2025
Wednesday, April 2, 2025
Homeराशिफलविवाह में हो रही है देरी? नवरात्रि में करें ये उपाय हो...

विवाह में हो रही है देरी? नवरात्रि में करें ये उपाय हो जाएगी चट मंगनी पट शादी!


Last Updated:

Chaitra Navratri 2025 Upay: नवरात्रि का समय हर दृष्टि से शुभ और पवित्र माना जाता है. इस दौरान देवी की साधना सच्चे मन से की जाए, तो हर कठिनाई का समाधान मिल सकता है. इस दौरान जल्द विवाह के लिए कई उपाय किए जा सकते…और पढ़ें

विवाह में देरी का उपाय

हाइलाइट्स

  • नवरात्रि में माता कात्यायनी की पूजा जल्द विवाह के लिए करें.
  • 24 वर्ष तक के लोग लाल वस्त्र धारण कर माता दुर्गा को लौंग अर्पित करें.
  • 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोग नवरात्रि की अंतिम रात को देवी की पूजा करें.

Chaitra Navratri 2025 Upay: नवरात्रि का त्यौहार साल में कुल चार बार आता है. एक चैत्र नवरात्रि है, दूसरी शारदीय नवरात्रि है और बाकी दो को गुप्त नवरात्रि कहा जाता है. ये 9 शुभ दिन देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा के लिए समर्पित हैं. नवरात्रि का समय बेहद पवित्र माना जाता है. आप अगर नवरात्रि के दिनों में किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए पूजा या प्रार्थना करते हैं, तो वह अवश्य स्वीकार होती है. ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर बता रहे हैं अगर आपके विवाह में विलंब हो रहा है, तो नवरात्रि में कौन-से उपाय करने चाहिए जिससे आपका विवाह जल्द हो जाए. आइए जानते हैं.

नवरात्रि में जल्द विवाह के उपाय
नवरात्रि में माता कात्यायनी की पूजा विशेष रूप से जल्द विवाह के लिए फलदायी मानी जाती है. वहीं,
नवरात्रि में मनचाहे विवाह के लिए मां गौरी की पूजा की जा सकती है. अगर आप देवी की साधना सच्चे मन से करते हैं, तो जीवन की हर मुश्किल दूर हो सकती है.

24 वर्ष तक के लोगों के लिए उपाय

  • नवरात्रि में किसी भी दिन लाल वस्त्र धारण करें.
  • माता दुर्गा को अपनी उम्र के जितनी लौंग अर्पित करें.
  • ऐसा करते हुए मन में “ॐ दुं दुर्गायै नमः” मंत्र का जाप करें.
  • पूजा समाप्त होने के बाद माता से विवाह की प्रार्थना करें.
  • अर्पित किए गए लौंग को प्रसाद के रूप में अपने पास रखें और समय-समय पर उसका सेवन करें.
  • ऐसा करने से आपका विवाह जल्द हो जाएगा औऱ आ रही परेशानियां भी खत्म हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: रसोईघर में भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, नहीं तो घर में आ जाएगी दरिद्रता!

25 से 30 वर्ष के लोगों के लिए उपाय

  • आपकी उम्र अगर 25 से 30 वर्ष के बीच है और विवाह में देरी हो रही है, तो ये उपाय कर सकते हैं.
  • नवरात्रि में किसी भी दिन लाल वस्त्र धारण करें.
  • देवी मां को गुड़हल के फूल अर्पित करें.
  • मां कात्यायनी के मंत्र का जाप करें.
  • पूजा के बाद माता से विवाह की प्रार्थना करें.
  • यह उपाय नवरात्रि की किसी भी रात किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: पितृ दोष, गुरु चांडाल दोष, शनि के बुरे प्रभाव से बचाती है घर के मुख्य द्वार पर लगी सूर्य देव की प्रतिमा!

30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए उपाय

  • आपकी उम्र अगर 30 वर्ष या उससे अधिक है और विवाह नहीं हो पा रहा है या कोई परेशानी आ रही है तो आप ये उपाय कर सकते हैं.
  • नवरात्रि की अंतिम रात को स्नान करने के बाद देवी के समझ बैठें.
  • लाल चुनरी लें और उसमें हल्दी की 2 गांठें और चांदी का एक सिक्का रखें.
  • इसे देवी को समर्पित कर दें.
  • इसके बाद दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें.
  • माता से सच्चे मन से विवाह के लिए प्रार्थना करें.
  • प्रार्थन के बाद हल्दी की गांठ और चांदी के सिक्के को उसी चुनरी में लपेट कर बांध लें.
  • इसे अपने बेडरूम में रख लें जहां आप सोते हैं.
  • इस उपाय से देवी मां की कृपा से आपके विवाह में आ रही हर बाधा दूर हो जाएगी.
homeastro

विवाह में हो रही है देरी? नवरात्रि में करें ये उपाय हो जाएगी चट मंगनी पट शादी!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular