Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeमध्य प्रदेशविश्व के श्रेष्ठ स्कूलों मेंं रतलाम का सीएम राइज स्कूल: विनोबा...

विश्व के श्रेष्ठ स्कूलों मेंं रतलाम का सीएम राइज स्कूल: विनोबा सीएम राइज स्कूल नवाचार कैटेगरी में फाइनलिस्ट में शामिल, सीएम ने दी बधाई – Bhopal News



रतलाम के सीएम राइज स्कूल के स्टाफ को बधाई देते मंत्री चैतन्य काश्यप।

प्रदेश के रतलाम जिले का विनोबा सीएम राइज स्कूल विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार-2024 के नवाचार श्रेणी में शीर्ष फाइनलिस्ट में शामिल हो गया है। दुनिया के अन्य शीर्ष स्कूलों के बीच रैंक में ऊपर आने के बाद अब यह स्कूल शीर्ष स्थान की दौड़ में है। लंदन

.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है। वहींं, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप इस अवसर पर विद्यालय पहुंचे और शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हम सबके लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण की दिशा में नवाचार श्रेणी में मान्यता मिली है।

सीएम राइज स्कूल मध्यप्रदेश सरकार की एक दूरदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य हमारे विद्यालयों को विश्व स्तर पर उत्कृष्टता के केंद्रों में लाना है। ऐसे विद्यालयों का निर्माण करना है, जो नवाचारी अभ्यासों और मजबूत सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करते हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारे बच्चे 21वीं सदी के कौशल से सज्जित हों और सदी की चुनौतियों के समाधान के लिए तैयार हों। यह उपलब्धियाँ हमारे शिक्षकों, स्कूल लीडर्स, विद्यार्थियों और पूरे समुदाय के अद्भुत समर्पण और प्रयास को दर्शाता है। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने शिक्षा विभाग, समर्पित स्कूल लीडर्स, शिक्षकों और इस अद्वितीय उपलब्धि में योगदान देने वाले सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी है।

इन देशों के भी थे स्कूल

इस श्रेणी में भाग लेने वाले स्कूल यूएसए, यूके, स्पेन, ब्राजील, केन्या और थाईलैंड जैसे देशों के भी थे। लंदन स्थित टी-4 एजुकेशन संस्था द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार उन स्कूलों को प्रदान किए जाते हैं, जिनके स्कूल लीडर्स, शिक्षक और समुदाय ने अपने विद्यार्थियों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए अनुकरणीय नेतृत्व और अग्रणी अभ्यासों का प्रदर्शन किया है। पुरस्कार के लिए इन स्कूलों का मूल्यांकन 3 चरणों वाली प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है, जो एक समीक्षा पैनल से शुरू होकर निर्णायक अकादमी के साथ समाप्त होती है। इस प्रक्रिया में वैश्विक विशेषज्ञ शामिल होते हैं। रतलाम का विनोबा सीएम राइज स्कूल वर्ष 2024 में नवाचार के लिए 10 हजार अमेरिकी डॉलर का विश्व का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतने की दौड़ में शामिल है।

सीएम राइज विनोबा स्कूल रतलाम

वर्ष 1991 में अंबेडकर नगर रतलाम की शहरी झुग्गियों में स्थापित इस स्कूल ने प्रारंभिक दिनों में कम नामांकन और उपस्थिति जैसी चुनौतियों के साथ कार्य शुरू किया। इन चुनौतियों के बावजूद प्रभावी नेतृत्व, शिक्षकों के अथक प्रयास एवं स्कूल शिक्षा विभाग की दूरदर्शी सोच एवं सहयोग के कारण और नवाचारी प्रक्रियाओं को लागू कर समुदाय के भीतर विश्वास हासिल किया। एक आनंदमय तथा रचनात्मक शिक्षण वातावरण के साथ स्कूल ने यह मुकाम हासिल किया है।

इस कारण मिला मौका

  • स्कूल लीडर (इन-स्कूल पीएलसी) द्वारा शुरू किए गए व्यावसायिक विकास के लिए साप्ताहिक स्थान।
  • शिक्षक अपने व्यावसायिक विकास के लिए ऑनलाइन शिक्षण सामग्री का लाभ उठाते हैं और कक्षा के दौरान भी इन सामग्रियों का उपयोग करते हैं।
  • शिक्षक अपने बच्चों को सिखाने की प्रक्रिया में जुड़ाव सुनिश्चित करने के लिए माता-पिता के साथ वर्चुअली जुड़ते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular