विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है। सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम होंगे ।
.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मातृ एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए परामर्श और परिचर्चा सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। हेल्थ स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस ‘हेल्दी बिगनिंग्स, होपफुल फ्यूचर्स’ की थीम पर मनाया जा रहा है।
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का संविधान 7 अप्रैल 1948 को लागू हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर साल इस दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के आयोजन मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य केंद्रित गतिविधियों के अनुरूप किए जा रहे हैं। मातृ एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु न्यूनतम करना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है।