दमिश्क 3 हजार साल पुराना शहर है, इसकी छाप अल हमीदिया मार्केट पर भी दिखती है। तख्तापलट के बाद भी मार्केट में अच्छी भीड़ है। जगह-जगह राइफल लिए HTS के लड़ाके तैनात हैं। आसपास राष्ट्रपति बशर अल असद के फटे पोस्टर लगे हैं। तख्तापलट के दौरान लोगों ने इन्हीं प
.
माना जाता है कि ये मार्केट सातवीं शताब्दी से है। इसकी मौजूदा बिल्डिंग 1780 में ओटोमन सुल्तान अब्दुल हामिद प्रथम के राज में बनी थी। सीरिया की आजादी की लड़ाई के वक्त फ्रांस की एयरफोर्स ने इस मार्केट पर गोलियां बरसाई थीं। उनके निशान अब भी इसकी छत पर हैं। इसी मार्केट में 130 साल से बन रही आइसक्रीम भी मिलती है। ऊपर दिए वीडियो में देखिए मार्केट का हाल…
……………………………….
सीरिया से ये स्टोरी भी पढ़िए
1. VIDEO: HTS के राज में पहला क्रिसमस, चर्च के बाहर लड़ाके तैनात
सीरिया में असद सरकार के तख्तापलट के बाद पहली बार देश में क्रिसमस मना। करीब तीन हजार साल पुराना दमिश्क शहर रोशनी, संगीत और खुशी में डूबा रहा। लोगों ने कहा कि इस साल क्रिसमस कुछ अलग है। पिछली बार सजावट ज्यादा थी, इस बार खुशी ज्यादा है। ऐसा क्रिसमस 50 साल बाद आया है। चर्च के बाहर सरकार चला रहे संगठन HTS के लड़ाके तैनात रहे। देखिए वीडियो
2. क्रिश्चियन, शिया और अलावी तीनों को HTS से डर, बोले- वे ISIS-अल कायदा से जुड़े थे
सीरिया में HTS की सरकार आने के बाद अल्पसंख्यक अलावी, क्रिश्चियन और शिया डरे हुए हैं। इसकी वजह HTS का आतंकी संगठन अल कायदा और ISIS से पुराना जुड़ाव है। राजधानी दमिश्क में अलावी समुदाय अल-मेज्जे 86 एरिया में, क्रिश्चियन ओल्ड दमिश्क में और शिया अल-मज्जा में रहते हैं। दैनिक भास्कर इन तीनों एरिया में पहुंचा। पढ़िए पूरी खबर…