Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeटेक - ऑटोवीवो V50 स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: इसमें 50MP सेल्फी कैमरा, 6,000mAh...

वीवो V50 स्मार्टफोन कल लॉन्च होगा: इसमें 50MP सेल्फी कैमरा, 6,000mAh बैटरी और क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले; अनुमानित कीमत ₹42,000


मुंबई12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वीवो V50 तीन कलर ऑप्शन- रेड रोज, टाइटेनियम ग्रे और स्टारी नाइट में भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा। - Dainik Bhaskar

वीवो V50 तीन कलर ऑप्शन- रेड रोज, टाइटेनियम ग्रे और स्टारी नाइट में भारतीय मार्केट में लॉन्च होगा।

चाइनीज टेक कंपनी वीवो कल यानी सोमवार (17 फरवरी) को V50 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और X हैंडल पर स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी है और इसके कुछ फीचर्स शेयर किए हैं।

स्मार्टफोन में 6,000mAh बैटरी, फनटच OS 15 और 50 मेगापिक्सल का ZEISS टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा मिलेगा। ZEISS कैमरे को हाई-क्वालिटी वर्कमैनशिप और बेहतर लाइट इंटेंसिटी के लिए जाना जाता है। इस कैमरे में स्टैंडर्ड ऑटोफोकस लेंस और मैनुअल फोकस जैसे फीचर्स होते हैं।

वहीं सेल्फी के लिए वीवो V50 में 50MP का ऑटोफोकस वाला ग्रुप सेल्फी कैमरा मिलेगा। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत 42,000 रुपए से शुरू हो सकती है। कंपनी ने स्मार्टफोन के पूरी जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसके स्पेसिफिकेशन पहले ही लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम इस स्मार्टफोन के अनुमानित डिटेल शेयर कर रहे हैं।

वीवो V50 तीन कलर ऑप्शन- रेड रोज, टाइटेनियम ग्रे और स्टारी नाइट में भारतीय बाजार में पेश होगा।

वीवो V50 तीन कलर ऑप्शन- रेड रोज, टाइटेनियम ग्रे और स्टारी नाइट में भारतीय बाजार में पेश होगा।

वीवो V50: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: वीवो V50 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 नीट्स और रेजोल्यूशन 1260×2800 पिक्सल हो सकती है।
  • कैमरा: कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन्स में 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल AI पावर्ड कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है।
  • बैटरी और चार्जिंग: वीवो ने कंफॉर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन्स में 6000mAh की बैटरी मिलेगी। हालांकि कंपनी ने इसे चार्ज करने के लिए चार्जर की जानकारी नहीं दी है।
  • प्रोसेसर: वीवो V50 स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 पर रन करने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर मिल सकता है। ये कंपनी के फनटच OS15 पर काम करेगा।

वीवो V50: अन्य फीचर्स

फोन में स्मार्ट कलर टैम्परेचर एडजस्टमेंट, डिस्टेंस सेंसिटिव लाइटिंग, स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट, और ZEISS प्रोफेशनल पोट्रेट कैमरा मिल रहा है। ​​​​​​इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगर प्रींट और टाइप-C केबल मिलेगा। स्मार्टफोन लाइव कॉल ट्रांसलेशन, ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट, सर्किल टू सर्च और गूगल जेमिनी जैसे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फीचर्स मिलेंगे।

वीवो V50 में वीवो V40 सीरीज से अपग्रेडेड फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक अपकमिंग स्मार्टफोन वीवो V50 पिछले साल अगस्त में लॉन्च वीवो V40 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा।​ इसलिए एक नजर वीवो V40 सीरीज पर ​​​​​​भी देख लेना चाहिए…

पानी में गिरने के आधा घंटा बाद तक भी बचा रहेगा फोन

दोनों स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड हैं। यह सर्टिफिकेशन बताता है कि स्मार्टफोन धूल और पानी में भी अपना बेहतर बचाव कर सकता है। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में स्मार्टफोन 30 मिनट तक पानी के असर को रोक सकता है। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular