Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशवृद्ध की मौत मामले में लापरवाह विवेचक सस्पेंड: सुलतानपुर आरोपियों एसआई...

वृद्ध की मौत मामले में लापरवाह विवेचक सस्पेंड: सुलतानपुर आरोपियों एसआई पर सांठगांठ का आरोप, गिरफ्तारी के बाद जांच ठंडे बस्ते में – Sultanpur News


असगर नकी | सुलतानपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एसआई सत्येंद्र कुमार को किया गया सस्पेंड।

सुल्तानपुर के कुड़वार थाने में तैनात एसआई सत्येंद्र कुमार को एसपी ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई असरोगा के नज़र मोहम्मद की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के कारण की गई है।

मामला 23 जनवरी का है। नफीस, फिरोज और उनके साथियों ने नज़र मोहम्मद के बेटे पर हमला किया था। परवेज ने कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार किया। बचाने आए नज़र मोहम्मद और उनके रिश्तेदार गुफरान पर भी हमला किया गया। तीनों को गंभीर हालत में पहले सीएचसी कुड़वार और फिर सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

नज़र मोहम्मद को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। परिजन उन्हें घर ले आए। गुरुवार की रात हालत बिगड़ने पर उन्हें फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नज़र मोहम्मद ने कोटेदार नफीस के खिलाफ कम राशन देने की शिकायत डीएम से की थी, जिससे आरोपी नाराज थे।

विवेचक सत्येंद्र कुमार पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगा। इसका वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तत्कालीन एसओ चंद्रभान वर्मा पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप है। ढाई महीने तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। नज़र मोहम्मद की मौत के बाद पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी इखलाक को गिरफ्तार किया और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। हालांकि तत्कालीन एसओ का ट्रांसफर कर उन्हें बचा लिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular