Sunday, April 20, 2025
Sunday, April 20, 2025
Homeझारखंडवेंडिंग जोन में शेड के नीचे जूस-चाय की चुस्की ले सकेंगे, फल...

वेंडिंग जोन में शेड के नीचे जूस-चाय की चुस्की ले सकेंगे, फल और फास्ट फूड भी यहां मिलेगा – Ranchi News



मोरहाबादी में फुटपाथ पर फल, चाय, जूस और फास्ट फूड बेचने वाले दुकानदारों को जल्द स्थाई ठिकाना मिलेगा। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर निगम द्वारा करीब 4 करोड़ की लागत से बनाए गए वेंडिंग जोन में 246 फुटपाथ दुकानदारों को जगह मिलेगी। निगम ने मोरहाबादी में एक क

.

यानी अब यहां आनेवाले लोग धूप-बारिश के बजाय शेड के नीचे जूस-चाय की चुस्की ले सकेंगे। फल और फास्ट फूड भी एक ही जगह मिलेगा। नगर निगम 21 अप्रैल से दुकानदारों को जगह आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। जगह आवंटन के लिए निगम आवेदन मांगेगा। आवेदन के साथ हाईकोर्ट के आदेश की प्रति, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कार्ड सहित अन्य कागजात देने होंगे।

दुकानदारों के शिफ्ट होने से सड़क जाम से मिलेगी मुक्ति, गंदगी भी नहीं दिखेगी

मोरहाबादी में तीन साल पहले दो अपराधियों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सभी स्ट्रीट वेंडरों को निबंधन कार्यालय के आसपास शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन कई वेंडर बिरसा मुंडा स्टेडियम के आसपास भी दुकान लगा रहे हैं। इस वजह से दोपहर से रात तक ऑक्सीजन पार्क से आगे तक सड़क पर ही लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। सैकड़ों दुकान एक ही जगह लगने से काफी कचरा फैलता है। वेंडिंग जोन में दुकानदारों के शिफ्ट होने से सड़क भी खाली हो जाएगी और कचरा भी नहीं दिखेगा।

सब्जी विक्रेताओं को नहीं मिलेगी जगह : मोरहबादी मैदान में सप्ताह में दो दिन लगनेवाले सब्जी बाजार में रांची व आसपास से सैकड़ों किसान आते हैं। इन दुकानदारों को वेंडिंग जोन में जगह नहीं मिलेगी। क्योंकि, ये अर्द्ध साप्ताहिक बाजार में आते हैं और सामग्री बेचकर घर चले जाते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular