लुधियाना। सब रजिस्ट्रार पश्चिमी में एनआरआई की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री का मामला अभी पूरी तरह से नहीं सुलझा। इससे पहले ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा का एक और मामला सामने आया है। जिसमें बिना एनओसी ही रजिस्ट्री कर दी गई। खरीदार और
.
अब 2 साल बाद यह मामला खुला, जिसमें जांच के बाद थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने वाले के अलावा रजिस्ट्री के समय सब रजिस्ट्रार ऑफिस(पश्चिमी) में मौजूद मुलाजिम पर भी मामला दर्ज किया है। उस दिन कौन मुलाजिम वहां मौजूद था, इसके लिए रिकॉर्ड मंगवाया गया गया है। इसके बाद ही उस मुलाजिम को नामजद कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने ये मामला सब रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि मूल रूप से उत्तराखंड के संतोष सिंह ने स्मार्ट सिटी, ज्वाला सिंह नगर में 49.44 गज का एक प्लॉट कुणाल खन्ना से खरीदा था। फिर संतोष सिंह ने 7-8-23 को वसीका नंबर 7081 के जरिए प्लॉट माधोपुरी की नीलम को बेच दिया। रजिस्ट्री के समय वसीका नंबर और निगम की एनओसी का नंबर भी दर्ज हुआ। जब जांच की गई तो निगम में इसका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।
जांच में सामने आया कि मौके पर मौजूद सब रजिस्ट्रार ऑफिस के किसी मुलाजिम ने ही कागजातों से छेड़छाड़ की है। इसके बाद इस मामले में डीए लीगल की राय ली गई। जिसके बाद खरीदने व बेचने वाले के खिलाफ एफिडेविट मे गलत जानकारी देने और फर्जी एनओसी नंबर लगाने पर मामला दर्ज किया गया। इस मामले में उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद रजिस्ट्री क्लर्क को भी इस मामले में नामजद किया जाएगा।