Last Updated:
Tips To Strengthen Weak Rahu : राहु के प्रभाव से बचने और उसे प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय बेहद प्रभावशाली हैं. इन उपायों को नियमित रूप से अपनाने से आप अपने जीवन में खुशहाली और सफलता पा सकते हैं. याद रखें, यह उप…और पढ़ें
किस्मत पलट देता है राहु!
हाइलाइट्स
- राहु को प्रसन्न करने के लिए बुधवार को दीया जलाएं.
- काले कुत्ते को रोटी खिलाना शुभ माना जाता है.
- राहु के प्रभाव से बचने के लिए मां सरस्वती की पूजा करें.
Tips To Strengthen Weak Rahu : राहु, जो नवग्रहों में एक छाया ग्रह माना जाता है, व्यक्ति की किस्मत को पलटने की अद्भुत क्षमता रखता है. कहा जाता है कि कंगाली से जूझ रहे इंसान को भी राहु अचानक से संपत्ति का मालिक बना सकता है. इस ग्रह की शक्ति का सही तरीके से उपयोग करने के लिए कुछ सरल उपायों को अपनाना बेहद लाभकारी हो सकता है. अगर आप भी राहु के अशुभ प्रभावों से बचना चाहते हैं और उसका आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो यहां भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं राहु को प्रसन्न करने के पांच सरल उपाय, जो न सिर्फ आपके जीवन को आसान बना सकते हैं, बल्कि आपको सफलता की राह पर भी ले जा सकते हैं.
1. बुधवार को दीया जलाएं
राहु को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिषी के अनुसार, बुधवार के दिन सूर्यास्त के बाद सरसों के तेल का दीपक जलाना बेहद लाभकारी होता है. इस दिन, दीपक के सामने बैठकर “ॐ रां राहवे नमः” मंत्र का जाप कम से कम एक माला करें. यह उपाय राहु की स्थिति को मजबूत करने में मदद करता है और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है.
यह भी पढ़ें – कुंडली में चल रही है राहु की महादशा? एक्सपर्ट से जानें कितने मुखी रुद्राक्ष धारण करते ही चमक उठेगी किस्मत? इसके फायदे चौंका देंगे आपको!
2. काले कुत्ते को रोटी खिलाएं
राहु को खुश करने के लिए काले कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाना शुभ माना जाता है. यह एक बेहद सरल उपाय है, जिससे जातक को राहु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके परिणामस्वरूप, जीवन की कठिनाइयों से छुटकारा मिलता है और मनुष्य एक सुखी जीवन जीता है. इस उपाय से राहु की नकारात्मकता दूर होती है और व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है.
3. मां सरस्वती की पूजा करें
राहु मतिभ्रम और उलझनें पैदा करता है, जिससे इंसान की सोचने-समझने की क्षमता पर असर पड़ता है. इससे बचने के लिए प्रतिदिन मां सरस्वती की पूजा करनी चाहिए. यह उपाय मानसिक स्पष्टता और सही निर्णय लेने की शक्ति को बढ़ाता है. जब राहु का प्रभाव कम होता है, तो व्यक्ति के फैसले सही और सकारात्मक होते हैं, जिससे उसका जीवन सही दिशा में बढ़ता है.
4. शनिवार को विशेष टोटका करें
शनिवार के दिन जौ लेकर उसे 18 भागों में बांट लें. फिर, इन भागों को काले कपड़े में बांधकर रख लें. हर बुधवार को एक पोटली लेकर उसे दूध से स्नान कराकर सिर के ऊपर से घड़ी की विपरीत दिशा में सात बार घुमा कर बहते पानी में अर्पित करें. इस उपाय से राहु का प्रभाव कम होता है और जीवन में सुधार आता है.
यह भी पढ़ें – ‘गंगा में डुबकी लगाने से पाप….’ सोशल मीडिया पर जया किशोरी के वचन हो रहे वायरल, इंसान के कर्मों को लेकर कही बड़ी बात!
5. विशेष वस्तुओं की खरीदारी करें
कुछ खास वस्तुएं राहु को प्रसन्न करने में मदद करती हैं. इनमें जौ, सरसों का तेल, शीशा, काले रंग के फूल, और कोयला शामिल हैं. इन वस्तुओं की खरीदारी करने से राहु की स्थिति में सुधार होता है और कुंडली में राहु के प्रभाव से होने वाली परेशानियां कम हो जाती हैं. यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जिनकी कुंडली में राहु कमजोर हो.